शासकीय महाविद्यालय लवन के वार्षिकोत्सव में जिला कलेक्टर भी सम्मिलित हुए
बलौदाबाजार । कला, विज्ञान एवं वाणिज्य शासकीय महाविद्यालय लवन में वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में बलौदाबाजार भाटापारा जिलाधीश कार्तिकेया गोयल मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।समारोह की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद हुआ।उपस्थिति अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किये गए।समारोह में अन्य विशिष्ट अतिथियो में नगर पंचायत लवन की वर्तमान अध्यक्ष श्रीमती मीना बार्वे, महाविद्यालय लवन का तत्कालीन प्राचार्य कुंज बिहारी शर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष देवी लाल बार्वे,जनभागीदारी समिति सदस्य एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मीडिया प्रभारी बनवारी बार्वे,पत्रकार गोलू कैवर्त,पत्रकार खगेंद्र जायसवाल, पत्रकार भावेश तिवारी,कांग्रेस सेवादल जिला महासचिव दानी राम साहू, एल्डरमैन मनोज पांडेय,युवा नेता अजय बार्वे,सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति रही। समारोह को सम्बोधित करते हुए जिलाधीश कार्तिकेया गोयल ने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य बनाकर चलने वालों को निश्चित ही सफलता की प्राप्ति होती है।विद्यार्थियों को महाविद्यालय में आने के बाद भी अनुशासन के नियमों को सदैव अपनाना चाहिए।अनुशासन में रहकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए कोई भी सार्थक काम असंभव नहीं रह जाता है।जिलाधीश ने आगे कहा कि मोबाईल से विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा दूरियां बनाने से पढ़ाई से ध्यान विचलित नहीं होता है।शानदार एवं भव्य समारोह आयोजन के लिए जिलाधीश ने महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों की भूरी भूरी प्रशंसा भी किये।प्रतिभावान छात्र छात्राओं को जिलाधीश के हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए गए। समारोह का आभार प्रकट प्राचार्य वाय. आर. महिलाने शासकीय महाविद्यालय लवन ने किया।समारोह में करीब महाविद्यालय परिवार के विद्यार्थियों के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक की हजारों की तादाद में भीड़ मौजूद रही जो महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत मनमोहक नृत्यों का लुत्फ उठाते हुए दिखे।समारोह में कुल 21 प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक एवं शानदार प्रस्तुति देकर देर शाम तक समा बांधे रखे थे। कार्यक्रम में नृत्यों के अलावा शिक्षाप्रद नाटक को भी छात्र छात्राओं द्वारा बहुत ही शानदार तरीके से प्रस्तुत किये गए।प्रस्तुति पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किये गए।