Recent Posts

February 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अधीनस्थ न्यायालयों में भर्ती के लिये जारी नहीं किये कोई आदेश… जिला न्यायाधीश ने जारी आदेश को कहा फ़र्ज़ी

1 min read

बलौदाबाजार, 19 जुलाई 2020

जिला एवं सत्र न्यायालय बलौदाबाजार द्वारा अधीनस्थ न्यायालयों में कर्मचारियों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिये न तो कोई विज्ञापन निकाले गये हैं और ना ही किसी प्रकार का भर्ती आदेश जारी किया गया है।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इस तरह के नियुक्ति आदेश जारी करने संबंधी मिली खबरों को असत्य एवं फ़र्ज़ी करार दिया है। उन्होंने लोगों को असामाजिक किस्म के लोगों के जाल में ना फंसने के लिए सतर्क भी किया है। गौरतलब है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पदमुद्रा और हस्ताक्षर का दुरुपयोग कर नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। उनके द्वारा व्यवहार न्यायालय कसडोल,बिलाईगढ़, सिमगा और भटगांव में सहायक वर्ग 2, सहायक वर्ग-3, डाटा एंट्री ऑपरेटर और भृत्य जैसे कर्मचारियों की फ़र्ज़ी नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं। जिला न्यायाधीश एवं चयन समिति के अध्यक्ष ने उक्त नियुक्ति आदेश को फर्ज़ी एवं झूठा करार देते हुए आदेश का पुरज़ोर खण्डन किया है।

उन्होंने कहा की जिला एवं सत्र न्यायालय द्वारा इस तरह के सभी आदेश अपनी आधिकारिक वेबसाइट- डिस्ट्रिक्ट्स डॉट ईकोर्टस डॉट जीओवी डॉट इन बलौदाबाजार पर अपलोड किए जाते हैं। उक्त जारी फ़र्ज़ी आदेश का सत्यापन भी इस आधिकारिक वेबसाइट से किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *