Recent Posts

December 18, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैराथन दौड़ कोरबा:जिला स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न

मनीष शर्मा 8085657778

कोरबा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला कोरबा के तत्वाधान में जिला स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन 25 फरवरी को संपन्न हुआ। पुरुष एवं महिला वर्ग के प्रतिभागियों को प्रातः आठ बजे ए.डी.एम. संजय अग्रवाल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा एस.जयवर्धन द्वारा हरी झण्डी दिखाकर बताती-आमाडांड से प्रारंभ कर झगरहा में संपन्न किया गया।

मैराथन दौड़ पुरुष वर्ग हेतु 20 कि.मी. एवं महिला वर्ग हेतु 10 कि.मी. की दूरी निर्धारित रही। जिले के सभी विकासखंड से चयनित कुल 85 महिला एवं 105 पुरुष वर्ग के प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए। मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में विजेता 10 पुरुष एवं 10 महिला प्रतिभागियों को विभाग द्वारा क्रमशः पांच हजार, ढाई हजार, डेढ़ हजार, एक हजार, पांच सौ रूपये तथा छठें से दसवें स्थान तक प्रत्येक को दो सौ पचास रूपये नगद राशि के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

प्रथम से दसवें स्थान तक क्रमशः कुलदीप सिंह, आकाश कुमार कर्ष, रमेश कुमार उर्रे, कदीप जांगड़े, ललित पोर्ते, महेन्द्र पासी, हरीश कुमार, विमल सिंह, प्रकाश कुमार कर्ष एवं ईपाल सिंह तथा महिला वर्ग में कु.रानी तिग्गा, रेशमी चैहान, चांदनी धुर्वे, मंजू तिर्की, लीलेश्वरी कंवर, सुनीता एक्का, प्रतिभा राठिया, गायत्री राठिया, रीमा उईके, एवं प्रीति केरकेट्टा रहे।

40-40 महिला/पुरूष प्रतिभागियों का राज्य स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता हेतु चयन किया गया। जिला स्तरीय मैराथन के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर राजकिशोर प्रसाद, नगर निगम कोरबा के सभापति श्याम सुन्दर सोनी ने सभी धावकों को शुभाशीष प्रदान करते हुए राज्य मैराथन में अपना परचम लहराने कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *