जिला स्तरीय स्काउट गाइड शिविर का आयोजन
1 min readबलरामपुर। भारत स्काउट गाइड जिला संघ बलरामपुर-रामानुजगंज द्वारा जिला स्तरीय स्काउट गाइड तृतीय सोपान, रोवर रेंजर, निपुण टेस्ट शिविर 08 नवम्बर से 12 नवम्बर 2019 तक पांच दिवसीय शिविर का आयोजन संत जोसेफ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दर्रीडीह, बलरामपुर में किया जा रहा है। कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रातः व्यायाम से होता है, जिसमें प्रशिक्षकों के द्वारा व्यायाम के विषय में पूर्ण जानकारी दी जा रही है। इसके उपरांत ध्वज शिष्टाचार के साथ-साथ शिक्षण सत्र में द्वितीय सोपान पूर्ण एवं तृतीय सोपान के कुछ पाठ्यक्रमों को दिनभर की गतिविधियों में शामिल किया जा रहा है, जिसमें लेंसिंग, आग जलाना, आग बुझाना, बिना बर्तन के भोजन बनाना, प्राथमिक चिकित्सा, दिशा ज्ञान, कम्पास की जानकारी, सिग्नलींग, अनुमान लगाना आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा स्काउटिंग के सामूहिक खेल, पिछले दिन के पाठ्यक्रम के एसटीए, सामान्य ड्रील आदि सिखाया गया। रात्रिकालीन भोजन के पश्चात् कैम्प फायर का आयोजन किया गया। साथ ही बच्चों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी बी.एक्का, रोवर विभाग के डीटीसी अरूण कुमार पटेल, रेंजर लीडर, जिले से आये सभी स्काउट मास्टर सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।