Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सात सूत्री मांगों को लेकर जिलाधीश कार्यालय घेरा

1 min read
District Magistrate Office circle for seven-point demands

मुख्यमंत्री के नाम पर जिला प्रशासन को ज्ञापन
मनोरंजन साहू के संयोजन में विरोध सभा का आयोजन
बलांगीर। बलांगीर जिला में विगत 2018 में सूखा देखा गया था। सूखा पड़ने के कारण किसानों की हालत बदतर हो गई। किसानों को बीमा कंपनी तथा प्रदेश सरकार ने आवश्यक सहायता नहीं दिया है। यहां तक कि कृषि बीमा किये जाने के बावजूद बीमा कंपनी मुआवजा नहीं दे रही है। इस समस्या को लेकर जयकोशल कृषक संगठन ने सात सूत्री मांग के साथ बलांगीर जिलाधीश  कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया एवं मुख्यमंत्री के नाम पर जिला प्रशासन को ज्ञापन प्रदान किया। बुधवार को दिन 11 बजे स्थानीय कोशलकलामंडल मैदान में विभिन्न अंचल से आये हुए हजारों महिलाएं एवं कृषक शामिल होकर एक रैली निकाला। रैली शहर की परिक्रमा करते हुए जिलाधीश कार्यालय के सामने पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया।

District Magistrate Office circle for seven-point demands

किसान एवं महिलाओं ने करीब तीन घंटे तक कचहरी चौक पर राष्ट्रीय राजमार्ग-26 पर रास्ता रोको किया। यहां कोशल समन्वय समिति के उपाध्यक्ष मनोरंजन साहू के संयोजन में विरोध सभा का आयोजन किया गया। इसमें कोशलवादी नेता प्रमोद मिश्र, ट्रेडयुनियन के नेता विभूदत्ता मिश्र, रवि मिश्र, आदिववासी नेता निरंजन बिसी, गोपालजी पाणिग्राही, बनमाली नायक, प्रकाश भोई, सिपुन खमारी, चिंतामणी पटनायक, सीताराम मलिक, ललित राउत, कपिलेश्वर खमारी, डोलामणी प्रधान, रिलु रथ, लिली पपुटेल, निरुपमा शतपथी, गिरिधारी भोईष पर्शुराम राउत, दित बुड़ेक, टिकेलाल साहू आदि प्रदेश सरकार की निंदा की। आंचलिक भेदभाव का शिकार होने वाले कोशलांचल के लोगों के लिए विशेष कोशल प्रदेश आवश्यक होने के बारे में बताया। प्रमोद मिश्र ने अपने भाषण में कहा कि कोशलांचल को जानबूझकर हर कार्य में अनदेखी करने, कृषकों के अधिकार ना मिलने, लोगों  को परेशान करने के कारण आगामी दिनों में आंदोलन को तेज करने के बारे में बताया। इस अवसर पर जयकोशल कृषक संगठन की ओर से एक सात सूत्री ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम पर जिला प्रशासन को प्रदान किया गया। उक्त ज्ञापन में बेलपड़ा ब्लॉक के धुमाभटा, मंडल, सुलेइकेला, कपाणी, ननहाड़, बालिखमार, बेहेरामुंडा, घार्गुलीपंचायत के किसानों को शीघ्र ही कृषि बीमा मुआवजा प्रदान करने, सबी कृषि ऋण में छुट देने, किसानों को पेंंसन व्यवस्था करने, बेलपड़ा ब्लॉक में पूरी तरह से सिंचाई व्यवस्था करने, बेलपड़ा ब्लॉक में एक स्पिनिं मिल एवं कपास उन्नयन बोर्ड कार्यालय स्थापित करने की मांग की गई है। इसी प्रकार इस धरना के बाद किसानों ने सांसद संगीता कुमारी सिंहदेव एवं पाटनागढ़ विधायक सरोज मेहेर को पाटनागढ़ स्थित मकान का घेराव किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *