जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह राजीव गोद ग्राम कुल्हाडीघाट, बेसराझर, गौरवमुंड क्षेत्र का दौर कर शासकीय योजनाओं का ली जानकारी
झमाझम बारिश के बीच जिला पंचायत सीईओं ने गौठान, बाडी योजना का जायजा लेने पहुंचे
रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 18 किलोमीटर दुर जंगल के भीतर बसे राजीव गांधी गोद ग्राम कुल्हाडीघाट एंव उसके आश्रित ग्राम बेसराझर गौरवमुंड आदि ग्रामों का आज बुधवार को गरियाबंद जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने औचक निरीक्षण किया।
सुराजी गांव योजना अंतर्गत निर्मित गौठानो में गोधन योजना के तहत खरीदे जा रहे गोबर और गोबर से बनाए जा रहे वर्मी कम्पोस्ट से संबधित पंजीयों का निरीक्षण किया साथ ही वर्मी कम्पोस्ट को जल्द से जल्द कृषि विभाग से गुणवत्ता परीक्षण करवाकर शासन द्वारा निर्धारित वजन में पैकिंग कर शासकीय समितियों कों बिक्री हेतु भेजे जाने का निर्देश दिया साथ ही गोबर विक्रेता की संख्या बढाने को कहा गया है।जिला पंचायत सीईओं ने गोधन न्याय योजना का लाभ करने वाले किसानों से गौधन योजना के सबंध में जानकारी लिया, किसान नील बघेल, अनिल बघेल द्वारा बताया इस योजना से दो सप्ताह के गोबर क्रय की राशि उनके खाते में आ जाने से काफी खुश है।
इस दौरान शासन के द्वारा चल रहे विभिन्न शासकीय निर्माण कार्यो का जिला पंचायत सीईओं ने निरीक्षण किया पश्चात आश्रित ग्राम गौरवमुंड में बाडी विकास योजना के तहत लक्ष्मण कमार के बाडी में खेती किसानी का निरीक्षण करने पहुचे जंहा कुचाई, लैकी, भिंडी, मखना का सब्जी लगाया गया है इसी तरह आश्रित ग्राम बेसराझर से लगे नदी नागरसील में स्थल निरीक्षण कर बस्ती के निस्तारी उपयोग के लिए पचरी निर्माण करने की स्वीकृति कराने के लिए प्रस्ताव भेंजने का निर्देश दिया है।
साथ जिला पंचायत सीईओं ने शासन की योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर तक पहुचाने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशत किया है इस दौरान जिला परियोजना अधिकारी सुधीर पंचभोई, मुख्यकार्यपालन अधिकारी मैनपुर नरसिंह ध्रुव , मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी रमेश कंवर, शशीकांत पटेल, पे्रमसिंह ध्रुव व स्थानीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।