Recent Posts

April 1, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप माता कर्मा जयंती में शामिल हो पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख- शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना किया

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • ग्राम अमलीपदर में कर्मा जयंती का भव्य आयोजन किया गया

गरियाबंद। भक्त माता कर्मा जी जयंती समारोह ग्राम अमलीपदर में आयोजन किया गया।सर्व प्रथम कांदाडोंगर परिक्षेत्र के ग्राम कांडेकेला में स्थित कर्मा मंदिर में माता जी की पूजा अर्चना किया गया।माता जी को खिचड़ी भोग अर्पण कर आरती वंदना किया गया।ततपश्चात ग्राम अमलीपदर में कलश यात्रा एवं रैली निकालकर जयकारा लगाते हुए अतिथियों को समारोह स्थल मानस भवन तक स्वागत करते हुए लाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत गरियाबंद अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप, एवं श्रीमती मोहना नेताम अध्यक्ष जनपद पंचायत मैनपुर, श्रीमती नंदकुमारी राजपूत उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मैनपुर ,जनपद सदस्य तपेश्वर राजपूत, निर्भय ठाकुर, चंदानी जी, श्रीमती कुंती साहू सरपंच श्रीमती हेमा बाई नागेश, साहू समाज के अध्यक्ष कीर्तन राम साहू एवं अन्य समाज प्रमुख की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अतिथियों के द्वारा कर्मा माता की सर्वप्रथम पूजा, आरती एवं वंदना किया गया।अतिथियों को मंचासीन कर स्वागत किया गया। उसके पश्चात साहू समाज कांडाडोंगर अंचल के सभापति देवशरण साहू के द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन भाषण दिया गया।साहू समाज के वरिष्ठ गौरव चंद्र साहू श्रीमती सुकांति साहू टिकेराम साहू, हृषिकेश साहू, पद्मनाभ साहू आदि के द्वारा माता जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया।

मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम में उपस्थित अन्य विशिष्ट अतिथियों के द्वारा के द्वारा भी कर्मा माता के भक्तिमय जीवन पर जनमानस को संबोधित किया गया।कार्यक्रम के अध्यक्ष कीर्तन राम साहू के द्वारा भी भक्त माता कर्मा जी जयंती एवं सामाजिक गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए सम्बोधित किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाज प्रमुख झुमुकलाल साहू ,ऋषिमणि साहू ,खेमानिधि साहू ,शोभा राम साहू ,दिवाचन्द साहू ,गोविंद साहू ,निलाधर साहू ,लीलाधर साहू नीलाम्बर साहू ,बासुदेव साहू ,अक्षय साहू ,भूतेश्वर साहू ,लंबोदर साहू ,शशिधर साहू, मकरध्वज साहू ,शेखर साहू उपेन्द्र साहू जयराम साहू आदि उपस्थित रहे। जयंती समारोह का आयोजन ग्राम अमलीपदर साहू समाज के भुवेंद्र साहू बंशी साहू प्रदीप साहू पूरन साहू प्रफुल्ल साहू एवं समस्त ग्रामवासी साहू समाज के सौजन्य से किया गया।कार्यक्रम का संचालन टेकराम साहू संपादक साहू समाज के द्वारा किया गया।