Recent Posts

October 16, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिला पंचायत गरियाबंद अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने स्कूली बच्चों को मिठाई खिलाकर शाला प्रवेश करवाया

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • बच्चे खुब पढे, आगे बढे, जिला प्रदेश और देश के विकास में अपना योगदान दे – श्रीमती स्मृति ठाकुर

गरियाबंद । मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम धुर्वागुडी में आज संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन धुमधाम के साथ किया गया इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर, अध्यक्षता सरपंच खोखमा रामप्रसाद नेताम, विशेष अतिथि सरपंच सरईपानी, मरदन कपील, पुजारी नोभोराम झांकर, भाजपा अल्पसंख्य मोर्चा मंडल अध्यक्ष शेख सलाबुद्यीन, सीमा शुक्ला, तरन्नुम मेमन, पवित्रो सोरी, संकुल प्राचार्य मोतीराम कोमर्रा, संकुल समन्वयंक अजय यादव विशेष रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम के शुभारंभ मां सरस्वती की पुजा अर्चना कर किया गया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने नव प्रवेशी छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर शाला प्रवेश करवाया तथा पुस्तक और गणवेश वितरण किया गया।

इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने कहा कि बच्चे खुब पढे, आगे बढे जिला प्रदेश व देश के विकास में अपना योगदान दे कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिए क्षेत्र के सभी लोगो को अपील करती हुं की अपने आसपास के बच्चो को स्कूलों में अवश्य रूप से प्रवेश करवाये आज के बच्चे देश के भावी भविष्य है, श्रीमती ठाकुर ने कहा कि शाला प्रवेशोत्सव का मुख्य उद्देश्य बच्चों को पढाई के लिए प्रेरित करना है।

वही दुसरी ओर अनुसूचित जाति बालक आश्रम धुर्वागुडी को चारो तरफ फुलमाला और रंग बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया यहा नवप्रवेशी बच्चों को मिठाई खिलाकर प्रवेश दिलाई गई और विद्यालय में वृक्षारोपण भी किया गया इस मौके पर आश्रम अधीक्षक हरलाल नायक द्वारा न्योता भोज का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का संचालन आनंद साहू ने किया, संकुल स्तरीय कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डोमार सिन्हा, हरलाल नायक, पीलाराम नाग, जेठन साहू, आंनद साहू, बिरेन्द्र बघेल, सुरेन्द्र शर्मा, जगन्नाथ कपील, बिससेश्वर यादव, कंवलराम नागेश,शेषनारायण ताम्रकर, राजेश यादव, संदीप सोनी, नरेन्द्र मांझी, नीलकमल, गनपत सिन्हा, टेकराम ध्रुव, गोपाल रात्रे, बिेरेन्द्र मांझी, हेमंत निर्मलकर, देवेन्द्र साहू, कामिनी वर्मा, सरिता आर्मो, लीना निषाद, प्रभा जंघेल, निलिमा एक्का, मिनाक्षी साहू, रश्मि ध्रुवंशी, रीमा ध्रुव, भुपेन्द्र साहू, संदानंद पटेल, यतिश नेताम, विजय राज सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन और छात्र छात्राए उपस्थित थे।