Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू ने सिद्ध बाबा धाम मड़ेली पहुंच कर समिति की समस्या सुनी

मुड़ागांव (कोरासी)

गरियाबंद जिले में चुनाव जीतने के बाद जिला पंचायत सदस्य एवं जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री मति लक्ष्मी अरूण साहू प्रथम बार प्राचीन सिद्ध बाबा धाम मंदिर (मड़ेली) दरबार सुबह 11बजे एक दिवसीय दौरे पर पहुंचीं। श्री मति लक्ष्मी साहू का श्री सिद्ध बाबा समिति पदाधिकारी, सदस्यों एवं श्री मति लक्ष्मी गजेन्द्र ठाकुर(सरपंच) ने भव्य स्वागत किया, काफी उत्साहित दिखे। करीब एक डेढ़ घंटे तक रुकी । सिद्ध बाबा एवं मां सिद्धिदात्री के दर्शन किए और अपने जिला पंचायत क्षेत्र के जनता के लिए सुख समृद्धि के लिए मन्नत मांगी।

  • जिला पंचायत सदस्य अचानक मन्दिर आई। उनके दौरे की न तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों, और न ही नेताओं को कोई खबर थी। जिला पंचायत सदस्य सोमवार को नवगठित सिद्ध बाबा धाम मंदिर मड़ेली समिति के साथ बैठक करने आई । वे मड़ेली सिद्ध बाबा धाम मंदिर आएगी, इसके पूर्व कोई कार्यक्रम नहीं था। वे सुबह 11बजे सिद्ध बाबा, मां सिद्धिदात्री के दर्शन,पूजन के बाद दरबार में मत्था टेका। श्री मति लक्ष्मी साहू सिद्ध बाबा व मां सिद्धिदात्री के दर्शन कर अभिभूत हो गई।वे प्रथम बार सिद्ध बाबा और मां सिद्धिदात्री के दर्शन करने आईं थीं।
समिति सदस्यों के साथ बैठक में लक्ष्मी साहू की लंबी चर्चा चली।   बैठक में मन्दिर की विषेशता, और समस्याएं भी पूछीं।  समिति पदाधिकारियों ने जिला पंचायत सदस्य श्री मति लक्ष्मी साहू के पास मुख्य समस्या  सिद्ध बाबा धाम मंदिर  पहुंच मार्ग को पक्की सड़क , मंदिर  पहुंच मार्ग में  विद्युतीकरण एवं सिद्ध बाबा धाम मंदिर में सौंदर्यकरण ये समिति की मुख्य मांगे हैं।

वन विभाग को सिद्ध बाबा धाम मंदिर में सौंदर्यकरण के लिए मांग पत्र सौंपा गया है को शीघ्र ही स्वीकृति प्रदान करवाने के लिए आग्रह किया। श्री मति लक्ष्मी अरुण साहू पहली बार अपने जिला पंचायत क्षेत्र मड़ेली सिद्ध बाबा धाम मंदिर आकर सरपंच व समिति के समस्याओं को व्यक्तिगत तौर पर सुना और मांग पत्र का कापी मांगी और कहा कि सिद्ध बाबा धाम मंदिर समिति के लिए मै हर संभव मदद करुंगी । भरोसा दिलाता हूं।

उन्होंने कहा कि जल्द ही दोबारा सिद्ध बाबा व मां सिद्धिदात्री के दर्शन करने आऊंगी। इधर जैसे ही जनप्रतिनिधियों को लक्ष्मी साहू के आने की खबर लगी वे तुरंत पहुंचे। कुछ देर रुकने के पश्चात वे अपने निवास ग्राम पाण्डुका की ओर रवाना हो गए। इस दौरान श्री मति लक्ष्मी ठाकुर (सरपंच), चैतराम साहू (पूर्व संरक्षक),भुवन नंदे (पुजारी),सुधु राम साहू (पुजारी), गजेन्द्र ठाकुर सरपंच प्रतिनिधि, ईश्वर निर्मलकर(सलाहकार) माधव निर्मलकर(सलाहकार), तेजराम निर्मलकर (मिडिया प्रभारी),मोहन ठाकुर (अध्यक्ष) तेजराम साहू (उपाध्यक्ष), डुलुराम नेताम(कोषाध्यक्ष), पंचराम नंदे, कामता प्रसाद साहू, खेमलाल नंदे,दानेश्वर नंदे,मेखन दास मानिकपुरी,सोनू मोंगरे, गोल्डन यादव, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *