Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

झरगांव में पंडरा माली समाज भवन के भूमिपूजन में पहुंचीं जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर, साथ में प्रदेश कांग्रेस के नेता विनोद तिवारी

  • झरगॉव के मंच से जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने की बड़ी घोषणा, जल्द ही देवभोग ब्लॉक के 36 गॉव के पंडरा माली समाज के लोगों के लिए बनेगा भवन
  • भवन के लिए 10 लाख रुपये देने का किया घोषणा

मैनपुर – आज रविवार को मैनपुर विकासखण्ड के झरगॉव में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर और प्रदेश कांग्रेस के सयुक्त महासचिव विनोद तिवारी ने पंडरा माली समाज का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ सदस्य शोभाचन्द्र पात्र, नीलकंठ बिसी, तुकाराम पाथर, जनपद सदस्यल लक्ष्मी पटेल, रामानुज नेताम, ब्लाॅक कांग्रेस अमलीपदर अध्यक्ष ललिता यादवद मौजूद रहे। वही कार्यक्रम में पहुँची जिला पंचायत अध्यक्ष और कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती स्मृति नीरज ठाकुर ने कहा कि आज गॉव में भूमिपूजन करने आई हूं। आपने जो सम्मान दिया, उसके लिए बहुत ज्यादा आभारी हूँ। मुझे पता चला था कि माली समाज का एक भी भवन जिला में आज तक नहीं बना हैं। मुझे दुःख हुआ और जैसे ही मांग आया उसे पूरा किया, देवभोग ब्लॉक किसी का गढ़ नहीं है। वहां हम काम करके अब कांग्रेस को जिताएंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने कहा कि जब मुझे पता चला की जिला में समाज का एक भी भवन नहीं है तो मैंने प्रमुखता उस मांग को पूरा किया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि जो आपको सहयोग करता है, जो क्षेत्र का विकास करता है, उसे जिताओ, स्मृति ठाकुर ने मंच से ही देवभोग ब्लॉक के 36 गॉव के लिए 10 लाख रुपये का पंडरा माली समाज भवन देने की घोषणा किया।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि आप चाहेंगे तो क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी, जो क्षेत्र का विकास कर रहा है,उस व्यक्ति से जुड़कर काम करो। वहीं मनमुटाव मिटाकर क्षेत्र के विकास के लिए काम करिए, जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने कहा कि देवभोग को लोग सिर्फ हीरा के नाम से जानते है। विकास के नाम से नहीं जानते। मेरे कार्यकाल में क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का काम करूंगी,जिससे इस क्षेत्र की पहचान पूरे छत्तीसगढ़ में होगी।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सयुक्त महासचिव विनोद तिवारी जिला पंचायत अध्यक्ष की तारीफ करते हुए कहा कि क्षेत्र की जिला पंचायत अध्यक्ष ने बहुत पुरानी मांग को पूरा किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं के साथ ही समाज के युवाओं ने इतना प्यार दिया। इसके लिए धन्यवाद, श्री तिवारी ने कहा कि राजनीति में छह महीने पहले आकर बड़े बड़े वादे कर धोखा देने वालों को आपने देखा होगा, लेकिन स्मृति ठाकुर काम करने पर भरोशा करती हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार का बखान करते हुए कहा कि आज भूपेश बघेल जी की सरकार किसानों को धान का 2500 रुपये दे रही हैं। सरकार गोबर खरीद रही है। गोठान में महिला समूह काम रहीं है। श्री तिवारी ने कहा कि आने वाले दिनों में खेत का रंग गोबर खाद बदल देंगी। सरकार भी आपके साथ है। वहीं जल्द ही भूपेश बघेल जी का कार्यक्रम भी इस क्षेत्र में स्मृति ठाकुर के प्रयास से होने वाला हैं, उन्होने कहा कि सरकार को बने ढाई साल हुए है,आज सरकार हर समस्या को दूर करने के लिए काम कर रही है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से सरपंच तुकाराम पाथर, अध्यक्ष शोभाचंद्र पात्र, पुस्तम नागेश, रेखराज निधी, छबीलाल नागेश, लक्ष्मण नागेश, पुरन सिंह मांझी, कंरवराम, मयाधर, सुशिल निधि, तिलक नागेश, पुनीतराम, टंकेश नागेश, डोमार नागेश, रामबिहारी, त्रिलोचन नागेश, लक्ष्मण नागेश, पुस्तम मांझी, जन्मय , आंनंद राम नागेश, कुलेश्वर, परमेश्वर, प्रभु नागेश, रूखमण , राहूल, सहदेव, पुरूषोत्तम नागेश, भगत नागेश, घनश्याम मांझी, जगतराम, ब्लाॅक कांग्रेस देवभेाग के अध्यक्ष भुपेन्द्र मांझी, उमेश डोंगरे, रामानुज नेताम, सेवन पुजारी, भविष्य प्रधान, ईश्वर यादव, दामु सोरी, जीवन यादव, दुर्योधन, दिलीप चक्रधारी, लक्ष्मीकांत नायक व बडी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...