जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर को जांगडा क्षेत्र के दौरे के दौरान ग्रामीणाें ने स्वास्थ्य सुविधा को लेकर सैंपा आवेदन
- जांगडा में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक की नियुक्त होने से ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रति जताया आभार
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
मैनपुर – लगभग एक पखवाडे पूर्व गरियाबंद जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर, कांग्रेस प्रदेश सचिव विनोद तिवारी, गरियाबंद जिला के वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीरज ठाकुर ने मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के दुरस्थ वनांचल में बसे ग्राम जांगडा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर को क्षेत्र के कई समस्याआें से अवगत कराया था साथ ही जांगडा में पिछले लंबे समय से स्वास्थ्य कर्मचारी नहीं होने के कारण क्षेत्र के लोगो को स्वास्थ्य संबधित दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इस सबध में एक आवेदन सौंपा था जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने जल्द ही स्वास्थ्य कार्यकर्ता की नियुक्ति करवाने की आश्वासन दिया था। और अब ग्राम जांगडा में मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी गरियाबंद द्वारा स्वास्थ्य संयोजक की नियुक्ति किये जाने से ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया है।
इस सबंध में जिला पंचायत के अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने चर्चा में बताया कि ग्राम जांगडा क्षेत्र में स्वास्थ्य कार्यकर्ता नही होने से ग्रामीणाें को स्वास्थ्य संबधित समस्या को लेकर भारी परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या से उन्होने जिले के आला अधिकारियों को अवगत कराया था अब ग्राम जांगडा में स्वास्थ्य संयोजक की नियुक्ति हो गई है, जल्द ही यहा उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन का भी निर्माण कार्य पुरा हो जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि इस क्षेत्र के लोगो ने स्वास्थ्य शिक्षा, पेयजल, स्कूल, सडक जैसे बुनियादी समस्याआें से अवगत कराया है, उन सभी समस्याओं के समाधान के लिए उनके द्वारा उच्च अधिकारियाें को पत्र भेजा गया है, साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एंव जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू को भी समस्याओं से अवगत कराकर समस्या समाधान करने की मांग की है।