मैनपुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जर्जर भवन के निरीक्षण में पहुंचीं जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर
- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
- छात्र छात्राओं ने बताया बारिश में कमरों के भीतर भर जाता है पानी और लगता है करंट का झटका
- जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्रभारी मंत्री भगत एंव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर नया भवन निर्माण करवाने का दिया आश्वासन
मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में सन् 1980 से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रारंभ किया गया है, लेकिन पिछले 40 वर्षो में हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन का निर्माण नहीं किया गया है। आज भी हायर सेकेण्डरी स्कूल हाई स्कूल के भवन में संचालित हो रहा है लेकिन भवन की स्थिति इतना जर्जर हो गया है कि बारिश के दिनो में कमरों के भीतर पानी झरने की तरह गिरता है। यहा पढाई करने वाले छात्र छात्राआें के जान जोखिम में है। डर के साये में तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में छात्र छात्राए पढ़ाई करने विवश हो रहे है। खबर प्रकाशन के बाद जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने आज मैनपुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्कूल भवन का निरीक्षण करने पहुंची। विद्यालय में पढाई कर रहे छात्र छात्राआें से उन्होने चर्चा किया।
विद्यालय में पढाई करने वाले छात्र छात्राआें ने जिला पंचायत अध्यक्ष से नया स्कूल भवन निर्माण करवाने की मांग किया है। साथ ही स्कूल भवन के सभी कमरों का स्वंय जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने निरीक्षण किया इस दौरान पढाई करने वाले छात्र छात्राआें ने बताया कि बारिश होते ही इस स्कूल में पानी कमरों झरने की तरह बहती है। और तो और बिजली के वायर में पानी पड़ने से पुरा कमरो के दिवारो में करंट दौडने लगता है। कई छात्र छात्राआें को करंट लग चुका है, जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने तत्काल बिजली की मरम्मत करवाने और छात्र छात्राआें की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देेश दिया है। इस दौरान छात्र छात्राआें ने बताया कि इतना बडा तहसील मुख्यालय के स्कूल में शौचालय और मुत्रालय बदहाल स्थिति से यहा पढाई करने वाले छात्रों को भारी दिक्कतो का सामना करना पड रहा है।
लगभग लगभग डेढ घंटे तक कक्षा 10वीं और 12 के छात्र छात्राआें से चर्चा करने के बाद और उनकी समस्या को सुनने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने आश्वासन दिया है कि ये जल्द ही इस स्कूल भवन की मरम्मत के साथ नया स्कूल भवन निर्माण के लिये गरियाबंद जिला के प्रभारी मंत्री अरमजीत भगत एंव छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश से मुलाकात कर नया भवन निर्माण करवाया जायेगा ।
वही विद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार साहू, एंव शिक्षको ने जिला पंचायत अध्यक्ष को बताया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर मैनपुर शाम होते ही शराबियों, नशेड़ियों और असामाजिक तत्वों का अड्डा बन जाता है यहा शराबियों के द्वारा शराब पीकर बोतल और कांच के सीसीयों को फोड दिया जाता है साथ ही गंदगी, डिसपोज, मिच्चर पैकट गंदगी फैलाकर शरकारी समपतियों को लगातार नुकसान पहुचा रहे हैं। विद्यालय में जगह जगह अर्नगर्न शब्दों का प्रयोग दिवालों में लेखन कर भाग जाते हैं। विद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार साहू ने बताया कि विद्यालय के चारो और आहता निर्माण की स्थिति भयानक दयनीय हो गई है जिसके कारण मुख्य गेट में ताला लगाने के बाद भी शाम को अंधेरा होते ही असामाजिक तत्व शराबी, नशेडी लोग दिवार फांद कर स्कूल परिसर में आकर शराब खोरी करते है, और चारो तरफ गंदगी फैलाकर चले जाते है जिसकी शिकायत मैनपुर थाना प्रभारी से किया गया है।
इस दौरान प्रमुख रूप से आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव, जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम, सरपंच संघ के अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि हेम सिंह नेगी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीरज ठाकुर, सियाराम ठाकुर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, नगर के युवा व्यवसायी गफ्फु मेमन, कांग्रेस के पूर्व जिला महामंत्री गुलाम मेमन, प्राचार्य विजय कुमार साहू, चन्द्रिका साहू, कल्याणी, मोहित ध्रुव, रोशन राठौर, शशि साहू, उत्तमा सिंह, माधुरी नागेश, माधव जगत, टीकम पटेल, प्रदीप सिन्हा, ईतेश सोनी सहित बडी संख्या में नगर व क्षेत्र के लेाग उपस्थित थे।