स्वामी आत्मांनद इंग्लिश मिडियम स्कूल शाला प्रवेश उत्सव में जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने नव प्रवेशी बच्चों को किया स्वागत
- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर।
छत्तीसगढ़ सरकार के ग्रामीण क्षेत्रों में इग्लिश शिक्षा के प्राथमिकता को लेकर निःशुल्क स्वामी आत्मांनद इंग्लिश मिडियम स्कूल का 02 अगस्त को जनप्रतिनिधियो के उपस्थिति में शुभारंभ किया गया। स्वामी आत्मानंद स्कूल देवभोग का प्रवेशोत्सव जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद उपाध्यक्ष सूखचन्द बेसरा ने किया। स्वामी आत्मानंद इग्लिश स्कूल के प्राचार्य प्रदीप शर्मा और सीईओ एम एल मण्डावी उद्घाटन को लेकर तीन दिन से तैयारी में जुटे थे तो वही अनुविभागीय अधिकारी टीकाराम देवांगन समय समय पर तैयारी का जायजा ले रहे थे। फिलहाल इस स्कुल को लगाने कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल में व्यवस्था की गयी है।
368 विद्यार्थी का आत्मानंद इंग्लिश स्कूल
स्वामी आत्मांनद इंग्लिश मिडियम स्कूल के प्रवेशोत्सव में जिला पंचायत अध्यक्ष ने 210 नवप्रवेशी विद्यार्थीयों का स्वागत किया और वही अब्दुल कलाम इंग्लिश स्कूल के 158 पुराने विद्यार्थीयो को मिला कर 368 दर्ज संख्या हो गया है इन विद्यार्थीयो के लिये स्वामी आत्मानंद स्कुल को शुरू कराया गया है। प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में स्कुली नवीन विद्यार्थीयो को किताब वितरण किया गया।
पालक भी पहुँचे थे प्रवेशोत्सव में
नवीन इंग्लिश मिडियम के स्कुल के प्रवेशोत्सव में पालक भी उपस्थिति थे पालको की उपस्थिति में सम्पन्न प्रवेशोत्सव में पालक सुबह नौ बजे से ही स्कुल पहुँच गये थे इंग्लिश मिडियम में निःशुल्क पढाई को लेकर पालको में भारी उत्साह देखी गयी। नवप्रवेशियो के स्वागत और स्कुल प्रारम्भ करने के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने कहा स्कुल के गुणवत्ता संचालन के लिये पालक भी महत्वपूर्ण कडी है साथ ही कहा छत्तीसगढ के भुपेश सरकार का लक्ष्य गाँव के अंतिम व्यक्ति तक स्तरयुक्त शिक्षा उपलब्ध कराना है। स्कुल प्रवेशोत्सव में प्रशासनिक अधिकारियों में एसडीएम टीकाराम देवांगन सीईओ एम एल मण्डावी, तहसीलदार समीर शर्मा, नायब तहसीलदार अभिषेक अग्रवाल और कन्या शाला के प्राचार्य दयाराम सिन्हा कांग्रेस,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भुवेन्द्र मांझी, दुर्गाप्रसाद अवस्थी, अरूण मिश्रा ,अरूण सोनवानी देवभोग सरपंच रेवती प्रधान, धनसिंग मरकाम, उमेश डोंगरे, नवीन सेन सहित कई जनप्रतिनिधि और पालक उपस्थित थे।
छात्राओं का सांस्कृतिक आयोजन
क्क्षा नवमी की छात्रा ने सत्यम शिवम सुंदरम एकल नृत्य किया तो वही इसी क्लास की छात्राओं ने देश भक्ति मिक्स गीत पर डाँस किया, छात्राओं के इन प्रोफार्मेंस पर व्याख्याता दिव्या प्रधान, भाग्यश्री सोनी, शिक्षक गणेश सोनी, देवेन्द्र दौरा, सुब्रत तिवारी, नरेन्द्र सोनी सहित सभी शिक्षको का महत्वपूर्ण भूमिका रही।