184 बालिकाओं को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ठाकुर ने साइकिल का किया वितरण
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- ध्रुर्वागुड़ी में 56 एवं अमलीपदर मे 128 छात्राओं को साइकिल मिलने से चेहरे खिल उठे
मैनपुर – पढ़ाई में गांव से स्कूल की दूरी की बाधा दूर करने के उद्देश्य से स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम ध्रुर्वागुड़ी एवं अमलीपदर मे 184 बालिकाओ को एक कार्यक्रम आयोजित कर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति स्मृति ठाकुर के मुख्य आतिथ्य में साइकिल वितरण किया गया।
स्कूल मे अध्यनरत बालिकाएं जिला पंचायत अध्यक्ष के हाथो साइकिल पाकर काफी खुश नजर आये। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने छात्राओ की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा ग्रामीण अंचल से बहुत सी छात्राएं स्कूली की दूरी अधिक होने के कारण पढ़ाई से वंचित रह जाती है।
इसलिए राज्य शासन द्वारा बालिकाओं को स्कूल तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो इसलिए साइकिल का वितरण किया जा रहा है। उन्होने सभी छात्राओ से कहा खूब मन लगाकर पढ़ाई करे और अपना -अपना परिवार व क्षेत्र का नाम रौशन करे। इस मौके पर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति ललिता यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज मांझी, अनुराग वाघे, सरपंच सेवन पुजारी, श्रवण सतपति, आलोक वाघे, चिराग ठाकुर, गोवर्धन ताम्रकर, पुष्पा यादव, रामप्रसाद नेताम, उतेश पाण्डेय, विरेन्द्र बघेल सहित सैकड़ों की संख्या मे छात्र -छात्राएं वरिष्ठ नागरिकगण उपस्थित थे।