राशन कार्ड मामले को लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने किया खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से मुलाकात
खाद्य मंत्री को मांगपत्र सौपकर हजारों वंचित कार्डधारियों को राशन उपलब्ध कराने की मांग किया
रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
मैनपुर – वरिष्ठ कांग्रेस नेता एंव जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम ने राजधानी रायपुर पहुचकर छत्तीसगढ सरकार के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से मुलाकात किया और उन्हे मांगपत्र सौपकर गरियाबंद जिलें के सभी विकासखण्डो में हजारों पात्र हितग्राही राशन कार्ड से वंचित हो रहे है. उनके द्वारा कई बार आवेदन व फार्म भरने के बावजूद खाद्य विभाग द्वारा कार्ड नही बनाने की शिकायत करते हुए पात्र हितग्राहियों को तत्तकाल राशन कार्ड उपलब्ध करावाने की मांग किया साथ ही मैनपुर क्षेत्र के कई ग्रामोें में नये धान खरीदी केन्द्र खोले जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा है.
- एक चर्चा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता व जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम ने बताया पुरे गरियाबंद जिले मेें लगभग 15 हजार लोगो का राशन कार्ड अभी तक नही बन पाया है, और इन पात्र हितग्राहियों व परिवारों के द्वारा कई बार आवेदन देकर फार्म भी भरा जा चुका है , लेकिन इस गंभीर समस्या की ओर खाद्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा ध्यान न देना समझ से परे है.
श्री नेताम ने बताया सिर्फ मैनपुर विकासखण्ड में 2500 सौ से ज्यादा लोगो के राशन कार्ड नही बन पाया है. खाद्य मंत्री ने तत्काल राशन कार्ड बनवाने का निर्देश संबधित अधिकारियों को दिया है ।