नए आंगनबाड़ी केंद्रों और स्टाफ सेटअप के लिए जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने मंत्री अनिला भेड़िया को सौंपा ज्ञापन
1 min read- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
मैनपुर । आज छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया गरियाबंद जिले के प्रवास पर रहीं। इस दौरान बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रहे एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने उन्हें महिला एवं बाल विकास विभाग के विभिन्न समस्याओं एवं मांगों से अवगत कराकर माँगपत्र सौंपा। उन्होंने गरियाबंद एवं मैनपुर ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं आश्रित गांवों जहाँ आंगनबाड़ी केंद्र की कमी है उसके लिए माँगपत्र सौंपकर नवीन आंगनबाड़ी केंद्र सृजित करने की माँग की। इसके अलावा मैनपुर ब्लॉक के एकीकृत महिला एवं बाल विकास विभागन्तर्गत सेक्टर सुपरवाइजर के रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू कर पर्यवेक्षकों की नियुक्ति करने की माँग की और बताया कि मैनपुर ब्लॉक में महिला एवं बाल विकास विभाग में 9 सेक्टर में 323 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं जिसमें सिर्फ चार सेक्टरों में पर्यवेक्षक नियुक्त है बाकी के 5 सेक्टरों में पर्यवेक्षक के पद रिक्त हैं जिससे शासन की योजनाओं का लाभ समय पर केंद्रों में नहीं पहुंच पाती।
ऐसी ही स्थिति परियोजना कार्यालय का है जहां पर सहायक ग्रेड-2, सहायक ग्रेड-3 ,लेखापाल,कंप्यूटर ऑपरेटर, भृत्य आदि के पद रिक्त होने के कारण विभागीय कार्यों के संचालन में कठिनाइयां आ रही है।मूल सेक्टर के प्रभार के साथ ही अन्य सेक्टरों के प्रभार होने के कारण बैठक आयोजित करने में भी परेशानी होती है और पर्यवेक्षक द्वारा अपने मूल सेक्टर में बैठक आयोजित करने के कारण आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को परेशानी होती है और इस दौरान कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दुर्घटना के शिकार भी हो चुके हैं।
इस हेतु स्टाफ सेटअप के अनुसार शीघ्र रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग संजय नेताम ने की है। इन सभी मांगों को महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने गंभीरतापूर्वक पठन कर समस्याओं को दूर करने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया को मैनपुर आने का भी निमंत्रण दिया।