Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम गरिबा ग्राम का दौरा कर बीमार बच्चे से मुलाकात किया था और परिजनों को दिया था ईलाज कराने का भरोसा

  • गरीबी के चलते ईलाज कराने में असक्षम बीरसिंह मंडावी का जिला प्रशासन ने लिया सुध
  • ईलाज के लिए राजधानी के मेडीसाईन हाॅस्पिटल भेजा गया
  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव

मैनपुर – गरियाबंद जिले के तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 38 किलोमीटर दुर बीहड जंगल ओडिसा सीमा से लगे ग्राम गरीबा के डेढ वर्षीय मासूम बीर सिंह मडावी जन्म से होठ में बीमारी के चलते परेशान है। विकासखण्ड मैनपुर के राजापडाव क्षेत्र के अंतिम छोर में स्थित ग्राम पंचायत कुचेंगा के आश्रित ग्राम गरीबा में आर्थिक तंगी और साधनो के अभाव में अब इनके परिजन इस बच्चे के ईलाज कराने में असक्षम है और इन्हे किसी मसीहा का इंतजार करते देखा जा रहा था, जिससे इस मासूम चेहरे पर दर्द और दुसरे सामान्य बच्चों की तरफ यह बच्चा भी खुशियों से दमक उठे। पिछले दिनाें जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजय नेताम ने ओडिसा सीमा से लगे गरीबा ग्राम का दौरा किया था तब उन्होने बीमार बच्चा बीरसिंह के परिजनों से मुलाकात कर उन्हे ईलाज करवाने का पुरा भरोसा दिया था साथ ही शासन के खर्च पर ईलाज करवाने का आश्वासन दिया था उसके बाद गरियाबंद जिला के कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने मामले को संज्ञान में लिया था और तत्काल स्वास्थ्य विभाग के टीम को गरीबा पहुचकर उस बच्चे के ईलाज करवाने का निेर्देश दिया था।

स्वास्थ्य विभाग की टीम तत्काल ग्राम गरीबा पहुचा और बच्चें का स्वास्थ्य परीक्षण किया, 17 जून दिन गुरूवार को देवनाथ मंडावी उम्र डेढ वर्षीय बीमार बच्चा को तथा उनके माता पिता को मैनपुर अस्पताल लाया गया ज़हां मैनपुर के बीएमओ डाॅ गजेन्द्र ध्रुव द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उनके ईलाज के लिए रायपुर राजधानी के मेडीसाईन अस्पताल रवाना किया गया। बीमार बीरसिंह मंडावी के पिता आनंद मंडावी ने चर्चा में बताया कि परिवार में मजदूरी ही अजीविका का साधन है आर्थिक रूप से तंगी झेल रहे परिवार स्वंय के खर्च में ईलाज करने असमर्थ है। उनके पुत्र बीरसिंह जन्म से तालू व कटे फटे होठ जन्मजात विकार के कारण बच्चे के ईलाज करने के लिए परिजनाें के पास उतना पैसा नहीं है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम व जिला प्रशासन के संज्ञान लेने के बाद आज ईलाज के लिए राजधानी रायपुर पहुंच गये हैं।

शासन द्वारा इस बच्चे का ईलाज कराया जा रहा है, जिसके लिए उनके परिजनाें ने गरियाबंद जिला के कलेक्टर निलेश क्षीरसागर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी नेतराम नवरत्न, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के प्रति आभार व्यक्त किया है।

क्या कहते है बीएमओ

मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बीएमओ डाॅ गजेन्द्र ध्रुव ने चर्चा में बताया कि बीरसिंह मंडावी पिता आंनद राम मंडावी डेढ वर्षीय इस बालक जन्म से होठ कटे फटे होने के कारण उनका ईलाज के लिए शासन के निर्देश पर मेडीसाईन अस्पातल रायपुर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *