Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिला सैलून यूनियन ने सैलून एवं गंवई कार्य शुरू करने की अनुमति मांगी

1 min read
  • समाज को राहत राशि प्रदान करने हेतु विधायक, कलेक्टर एवं एस.डी.एम. से किया गया मांग
  • गोलू कैवर्त बलौदाबाजार

25मई मंगलवार को जिला सैलून यूनियन बलौदाबाजार-भाटपारा के पदाधिकारियों के द्वारा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के अंतर्गत संचालित समस्त सैलून दुकान खोलने एवं गांवों में गंवई कार्य में लगे समाजिक भाईयों के कार्य आरंभ करने की अनुमति एवं इससे जूड़े लोगों को राहत राशि प्रदान करने हेतु स्थानीय विधायक प्रमोद शर्मा, जिला बलौदाबाजार भाटापारा के कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलौदाबाजार एवं तहसीदार बलौदाबाजार को ज्ञापन सौपा गया। विधायक श्री प्रमोद शर्मा जी के विधायक प्रतिनिधि श्री मनीष दुलानी, जिला कलेक्टर कार्यालय, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय बलौदाबाजार, तहसील कार्यालय बलौदाबाजार जॉकर मुलाकात किया गया एवं ज्ञापन शौपा गया जिसमें अनुविभागीय अधिकारी बलौदाबाजार द्वारा अगले आदेश में सैलून दुकान खोलने संबंधित आदेश होने की संभावना सहित सैलून यूनियन के मांग राहत राशि संबंधित मांग को शासन-प्रशासन के सामने रखने की बात कही गई।

विधायक प्रमोद शर्मा जी के बलौदाबाजार में न होने के कारण उनसे दूरभाष मे चर्चा करते हुए सैलून कार्य आरंभ करवाने निवेदन किया गया, जिसके पश्चात यूनियन द्वारा दूकान खोलने एवं आवेदन विधायक प्रतिनिधि श्री मनीष दुलानी को सौप कर यूनियन की मांगों को विधायक महोदय एवं उच्च प्रशासनिक स्तर पर रखने की बात कही गयी। सैलून यूनियन के जिला अध्यक्ष अर्जून सेन द्वारा कहा गया कि पिछले डेढ़ माह से जिले के समस्त सेलून दूकाने एवं गंवई कार्य बंद है जिसके चलते सेन (नाई) समाज के भाई जो इसी कार्य से अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे उनकी आर्थिक स्थिति पूरी तरह से बिगड़ चूकी है जिनको खाने-पीने के लिए राशन तक खरिदने में किल्लत हो रही है।

आर्थिक स्थिति बिगड़ने से बहुत से परिवार एवं उनके मुखिया मानसिक रूप से पूरी तरह टूट चूके है जिनके सामने घर की विषम दशा और परिवार एवं बच्चों की जरूरतें है, यदि आगामी समय में सैलून दूकान एवं गंवई कार्य नहीं खोला जाता या फिर राहत राशि प्रदान नहीं किया जाता है तो किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना भी घटित हो सकती है। अतः शासन को हमारे समाज के सेवा भावना एवं बिगड़ी हुई आर्थिक स्थिति को देखते हुए जल्द से जल्द सैलून दूकान एवं गंवई कार्य आरंभ करने की अनुमति प्रदान किया जाये साथ ही विगत डेढ़ माह से कार्य बंद होने के बहुत परेशानियों एवं मुश्किलों का सामना करना पड़ा है अतः इसके लिए सैलून एवं गंवई कार्य से जूड़े प्रत्येक परिवार को आर्थिक सहायता राशि भी दिया जाये, जिससे स्थिति में कुछ सुधार हो सके। इस अवसर पर जिलां सलून संघ के जिलां अध्यक्ष अर्जुन सेन, ब्लॉक सलून संघ के ब्लॉक अध्यक्ष कल्लू सेन, सर्व सेन समाज के प्रदेश संगठन सचिव लोकनाथ सेन, यूनियन के पदाधिकारी एवं सदस्य पिकेश्वर सेन, मोहन सेन, मुकेश सेन, सतीश सेन, लल्लू सेन, आदि उपश्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *