Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

तीन तलाक पर विधेयक बनते ही मथुरा में तलाक-तलाक-तलाक, मुकदमा

1 min read
Divorce, divorce-divorce, lawsuit in Mathura

मथुरा। राज्यसभा में मंगलवार को तीन तलाक विधेयक पर जब मत विभाजन हो रहा था, उसी समय मथुरा के कोसीकलां कस्बे के कृष्णा विहार मोहल्ला निवासी जुमरत को हरियाणा निवासी उसका पति इकराम सुलहनामे के प्रयासों के दौरान थाने के गेट पर ही तीन बार तलाक बोलकर चला गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बताया कि इस घटना के बाद पीड़िता की मां ने शिकायती पत्र देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई थी।

Divorce, divorce-divorce, lawsuit in Mathura

उसका आरोप है कि उसने ढाई वर्ष पूर्व अपनी दो बेटियों जुमरत और सन्नो का निकाह मेवात जिले के गांव चैखा थाना पिनगवां निवासी इकराम और उसके छोटे भाई के साथ किया था। जुमरत को तो तभी विदा कर दिया गया था जबकि सन्नो छोटी होने के कारण मायके में रह रही थी। उन्होंने बताया कि आरोप है कि शादी के बाद से ही इकराम व उसके घर वाले दहेज में एक लाख रुपया की मांग करने लगे थे और रुपया न मिलने पर जुमरत को प्रताड़ित कर रहे थे। इसलिए कुछ समय पूर्व जुमरत ससुराल से आकर मायके में ही रहने लगी। एक सप्ताह पूर्व ही उसने पति के खिलाफ दहेज के लिए मारने-पीटने व प्रताड़ित करने का मुकदमा कोसीकलां थाने में दर्ज कराया था।’’     दोनों पक्ष के लोगों को सुलहनामे के लिए जिला मुख्यालय स्थित महिला थाने पर मंगलवार को बुलाया गया था। चार घण्टे की जद्दोजहद के बाद भी मामला नहीं निपटा। बल्कि इकराम धमकी दे गया कि जब तक जुमरत उसे एक लाख रुपया नहीं देगी, वह उसे घर में नहीं घुसने देगा। इसके बाद उसने थाने के गेट पर ही ‘तलाक-तलाक-तलाक’ बोला और चला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *