Recent Posts

January 1, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गुजराती सनातन समाज ने दीवाली स्नेह मिलन संग नववर्ष धूमधाम से मनाया

Diwali celebrated new year with affection

सनातन भवन में गुजराती नववर्ष पर विविध धार्मिक व मनोरंजन कार्यक्रम
राउरकेला। गुजराती नव वर्ष पर गुजराती सनातन समाज की ओर से बिसरा रोड स्थित सनातन भवन में स्नेह मिलन का आयोजन किया गया।इसमें समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।इनके बीच विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर राम रोटी सेवा कार्यक्रम में गरीब व असहायों को भोजन कराने वाले समाज के दो सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Diwali celebrated new year with affection

गुजराती सनातन भवन में आयोजित कार्यक्रम में समाज के गणमान्य लोगों में गुणवंत पटेल, महेश वजीर, नवीन राठौर, प्रफुल्ल जोशी, हरि प्रसाद जोशी, दिनेश पटेल, सनातन समाज के प्रमुख अतुल कक्कड़, कुमुद चौहान ने गुजराती नव वर्ष तथा सनातन समाज पर प्रकाश डाला। सनातन भवन के विकास के लिए सभी से सहयोग का अनुरोध किया गया। इस मौके पर राउरकेला सनातन समाज के सदस्य ललित हिन्दो एवं धनजी खिरोडिया के द्वारा चलाए जा रहे राम रोटी सेवा की प्रशंसा की गयी तथा उन्हें सम्मानित किया गया। दोनों ने नए साल में सेवा कार्य में अधिक से अधिक लोगों से जुड़ने का अनुरोध किया। देवेन्द्र राठौर ने उनके सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला।गितेश ठक्कर के द्वारा इस मौके पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।किशोर टांक के द्वारा इस कार्यक्रम का संचालन किया गया जबकि सुरेश व्यास ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *