Recent Posts

January 11, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ब्राह्मणी ब्रिज के बगल में दूसरे ब्रिज बनाने डीएम कांग्रेस ने लगायी गुहार

1 min read
DM Congress appeals to build second bridge

डीएमएफ फंड से पूर्व प्रस्तावित स्थल पर पुल बनाने का कांग्रेसियों का सुझाव
राउरकेला। गांधी चौक में महीने भर पहले धरना प्रदर्शन दे कर वतर्मान के जर्जर हो चुके ब्रिज और रेलवे ब्रिज के बीच दूसरा व वैकल्पिक ब्रिज के निर्माण की मांग करने वाले कद्दावर कांग्रेसी नेता जार्ज तिर्की की अगुवाई में कांग्रेसियों का प्रतिनिधि मंडल ने जिला मुख्यालय में डीएम निखिल पवन से मुलाकात की और उपरोक्त मांगों को दोहराया। साथ ही सुझाव दिया कि डीएमएफ फंड का उपयोग कर इस समस्या को दूर किया जा सकता है।

DM Congress appeals to build second bridge

कांग्रेस के सुझाव पर डीएम ने गम्भीरता पूर्वक विचार करने का भरोसा दिया है। पूर्व विधायक जार्ज तिर्की की अगुवाई में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार की शाम सुंदरगढ़ में कलेक्टर सह जिला मजिस्ट्रेट निखिल पवन कल्याण से मुलाकात की। कांग्रेस ने डीएमएफ फंड से मौजूदा पुल के किनारे पानपोष में ब्राह्मणी के ऊपर दूसरा ब्रिज बनाने की मांग की। राउरकेला शहर में एनएच 143 की मरम्मत के साथ जर्जर सुंदरगढ़-टपरिया सड़क की शीघ्र मरम्मत और राउरकेला में सीवरेज पाइप लाइन के काम के शीघ्र पूरा करने भी मांग की। कांग्रेस ने बताया कि डीएम ने उचित कदम उठाने का भरोसा दिया। डीएम से मिलने जाने वालों में कांग्रेस नेता बिरेन सेनापति, कैलाश साहू, ज्ञानेंद्र दास, प्रफुल सुनानी, प्रशांत सेठी आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *