Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मार्ग निर्माण के नाम पर डीएमएफ कोष से 10 लाख की लूट, लोगों में रोष

1 min read
Angul news

 हीलोई गांव से राकश गांव तक निर्मित मार्ग पर आवाजाही करने वाले लोग हुए परेशान, विजिलेंस इंक्वायरी की मांग
बारिश में परेशान लोग आवाजाही के वक्त मार्ग पर गिरते हुए हाथ-पैर टूटा 
अंगुल । जिले के तालचेर अंचल को कोयला नगरी के रूप में माना जाता है। लिहाजा कोयला खान द्वारा प्रभावित लोगों के विकास हेतु डिस्ट्रिक्ट मिनराल फंड्स ( डी. एम. ऐफ ) की लागत राशि को अनेक विकास कार्य में खर्च करने का प्रावधान सरकार द्वारा है, लेकिन कानून को झांसा देते हुए कानून की आड़ में कुछ भ्रष्ट सरकारी अधिकारी अपना जेब भरने में जुटे हुए हैं । इस तरह की एक घटना सामने आया है। पता चला है कि डिस्ट्रिक्ट मिनराल फंड्स के 10 लाख लागत राशि से तालचेर ब्लॉक द्वारा निर्माण किया गया एक मार्ग में भ्रष्टाचार की बू आ रही है, जिसके चलते स्थानीय निवासी बहुत परेशानियों का सामना कर रहे हैं।

Angul news

वासियों का कहना है कि मार्ग निर्माण बिल्कुल नहीं होते हुए अभियंता के जरिए चेक मेजरमेंट करते हुए झूठी बिलिंग के तहत सरकारी धन का लूट किया गया है, क्योंकि मार्ग निर्माण के नाम पर कुछ मिट्टी डालते हुए खानापूरी क्या गया है । स्थानीय जुरागाड़ियां गांव निवासी आशीष नायक का कहना है कि हम लोग इस मार्ग पर हर दिन आवाजाही करते रहते हैं, लेकिन पिछले 5 सालों से मार्ग निर्माण सही रूप से होते हुए नहीं देखे हैं । बीच में केवल थोड़ा सा मिट्टी एवं मोरम डाल दिया गया था तथा बाद में मार्ग निर्माण का एक फलक बैठाया गया था जिसके चलते पता चला है कि 10 लाख सरकारी धन लूट हुई है एवं लोगों को उल्लू बनाया गया है। साथ में बारिश के चलते मार्ग पर कीचड़ मैं गिरते हुए बहुत सारे लोगों ने गंभीर रूप से घायल होते हुए अस्पताल में निदान हुए हैं । सबूत के तौर पर लिया जाए तो मैंने खुद मार्ग पर गिरते हुए एक हाथ टूट गई है जिसके चलते मैंने अभी घर पर पड़ा हुआ हूं , हमारे ओर से मांग है कि प्रशासन की ओर से उच्च स्तर की इंक्वायरी होनी चाहिए।
इस विषय पर जर्नलिस्ट दिलीप कुमार चोपदार का कहना है कि तालचेर ब्लाक अंतर्गत पद्मावती पुर ग्राम पंचायत के एकडाल गांव के निकट निर्माण किया गया हीलोई से राकश गांव तक डब्लू. बी . एम मार्ग में घपले बाजी की बू स्पष्ट रूप से आ रही है । सरकारी अधिकारी ग्रामीणों को झांसा देने के लिए डब्ल्यूबीएम मार्ग निर्माण किए हैं क्योंकि डब्ल्यूबीएम के बारे में बहुत सारे ग्रामीणों को पता तक नहीं है । दरअसल स्कॉटलैंड के इंजीनियर जॉन लाडन मां कडम 190 साल पहले 1820 मैं एक मार्ग निर्माण करने का तरीका निकालें थे इसलिए उसी दिन से उस तरीके को डब्ल्यूबीएम मतलब वाटर वाउंड मांकडम मार्ग कहा जाता है । स्मारक निर्माण हेतु 8 तरीके का इस्तेमाल करते हुए रोड कंस्ट्रक्शन किया जाता है , जिसमें से पहले दफे में प्रिपरेशन ऑफ फाउंडेशन , प्रोविजन ऑफ लिटरल कन्फाइनमेंट , स्पा रीडिंग ऑफ कोर्स एग्रीगेट्स , रोलिंग , एप्लीकेशन ऑफ स्क्रीनिंग्स , स्प्रिंकलिंग ऑफ वाटर , बाइंडिंग मैटेरियल्स , अंत में सेटिंग एंड ड्राइंग के बाद आवाजाही के लिए मार्च को खुली छोड़ा जाता है लेकिन कीचड़ को देखते हुए सांप रूप से जाहिर हो रहा है कि डब्ल्यूबीएम तरीके को झांसा देते हुए कानून की आड़ में भ्रष्टाचार हुई है । मार्ग निर्माण में सब ग्रेड/ बेस्ट कोर्स या तो फिर कंबर सही तरीके से नहीं हुई है साथ में सोल्डर तथा थिकनेस के लिए कौन सा मैटेरियल व्यवहार किया गया है जिसका नामोनिशान तक नहीं है । निर्माण करने वाला संस्था द्वारा बैठाया गया फलक मैं मार्ग निर्माण की तारीख तथा निर्माण कार्य अंत के तारीख नहीं लिखा गया है । नीचे कार्य करने वाला अभियंता का नाम बीपी दास ( जे . ई) लिखा गया है । इस बारे में तालचर ब्लॉक के वीडियो नेत्रानंद मलिक को संपर्क करने पर उनका कहना था कि मार्ग निर्माण बहुत साल पहले हुई है जिस वक्त इंजीनियर बीपी दास जूनियर इंजीनियर के रूप में कार्य कर रहे थे जो कि अब सहकारी इंजीनियर के रूप में कार्यरत रहे हैं साथ में कुछ मीडिया में भी इस खबर छपी है जोकि गलत है । इस विषय पर हमारी ओर से ध्यान दिया जाएगा । डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड्स मैं भ्रष्टाचार के चलते सूचना अधिकार कर्मी तथा वरिष्ठ पत्रकार सूसुश्री पात्र का कहना है कि इस विषय बहुत गंभीरता से प्रशासन तथा सरकार लेते हुए विजिलेंस इंक्वायरी होना चाहिए साथ में दोषी अधिकारियों के प्रति कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उड़ीसा के मुख्यमंत्री माननीय नवीन पटनायक जी बहुत सारे भ्रष्ट अधिकारियों के प्रति फिलहाल कड़ी कार्रवाई में जुटे हुए हैं लिहाजा उनको इस बारे में अवगत किया जाएगा साथ में सूचना अधिकार के तहत सभी डॉक्यूमेंट मांगते हुए मार्ग का खुदाई करते हुए मटेरियल की लवरेटरी टेस्टिंग के लिए भेजते हुए उच्च न्यायालय में जनहित याचिका ( पीआईएल) डायल किया जाएगा एवं सही और गलत का पर्दाफाश करते हुए लोगों को जागरूक किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *