उपेक्षितों व वंचितों के जीवनस्तर में उन्नति लाने डीएमएस की पहल सराहनीय
1 min readदीपिका महिला संगठन का वार्षिकोत्सव सोल्लास संपन्न
विविध कार्यक्रमों के आयोजन में दिखा उत्साह
राउरकेला।सिविक सेंटर में आयोजित दीपिका महिला संघति के 62वें वार्षिक सभा में सभा को सम्बो।धित करते हुए राउरकेला स्टील प्लां्ट (आरएसपी) के सीईओ, श्री दीपक चट्टराज ने कहा दीपिका महिला संगठन, समाज के उपेक्षितों व वंचितों के जीवनस्तर में उन्नति लाने के लिए निस्वार्थ प्रयास कर रही है। इस अवसर पर अध्यक्षा, डी।एम।एस।, श्रीमती राका चट्टराज, डीआईजी (सीआईएसएफ), डॉ. शिखर सहाय, कायर्पालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), श्री राज वीर सिंह, कायर्पालक निदेशक (वर्क्सच), श्री गौतम बनर्जी, कायर्पालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन), श्री डी।के।महापात्र, कायर्पालक निदेशक (परियोजनां), श्री पंकज कुमार, निदेशक प्रभारी (एमएण्ड एचएस), डॉ. एसएस पति, दीपिका महिला संगठन के सभी उपाध्यक्षा श्रीमती सुमनलता, श्रीमती अनुराधा बैनर्जी, श्रीमती मिनाक्षी महापात्र और श्रीमती किरण सिन्हा, आर।एस।पी। के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में डीएमएस के सदस्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर बोलते हुए श्री चट्टराज ने विस्तार से बताया कि संघति ने आरएसपी की विभिन्न सीएसआर पहलों को लागू करने में आरएसपी के साथ किस प्रकार से भागीदारी की है। उन्होंने हजारों लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने के लिए सदस्यों की सराहना की, जिसे उन्होंने अनमोल बताया। उन्होंने सदस्यों को सड़क सुरक्षा, घर की सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में जागरूकता पैदा करने, स्कूलों में एकल उपयोग प्लास्टिक जैसे विषयों पर समुदायों को जागरूक करने की सलाह दी।उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि आरएसपी संघति के प्रयासों का समर्थन करना जारी रखेगा क्योंकि दोनों ही समाज की सेवा करने का एक साझा लक्ष्य रखते हैं।इससे पहले, अपने स्वागत भाषण में, श्रीमती राका चट्टराज ने अल्पधिकृत महिलाओं को सशक्त बनाने, कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षित करने, जरूरतमंदों के स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं का विस्तार करने और क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए डीएमएस द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने संघति द्वारा नए रास्ते तलाशने पर भी जोर दिया ताकि बडे़ पैमाने पर लोगों के जीवन को सँवारा जा सके। इस अवसर पर श्रीमती चट्टराज ने ग्रुप ए से जुड़े सदस्यों को सांस्कृतिक चैंपियन ट्रॉफी प्रदान की।डी।एम।एस की सचिव श्रीमती सुजाता खुंटिया ने पिछले वर्ष में डीएमएस के विभिन्न प्रयासों पर एक आॅडियो-विजुअल रिपोर्ट प्रस्तुत की।इस अवसर पर प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतरीन निर्देशित नृत्य, मधुर गीत और एक लघु नाटक शामिल थे। आरएसपी द्वारा स्थापित और संगति द्वारा प्रबंधित अल्पधिकृतों के लिए एक स्कूल, दीपिका इस्पात शिक्षा सदन के छात्रों ने भी नृत्य में भाग लिया। सीईओ और आरएसपी के सभी कायर्पालक निदेशक के साथ एक मजेदार खेल शाम का एक और आकर्षण था। श्रीमती मेघना चटर्जी ने कार्यक्रम का सञ्चालन किया। संगति की संयुक्त सचिव श्रीमती नमिता महापात्र ने धन्यवाद ज्ञापित किया।