Recent Posts

October 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

16 August को स्थानीय WHATSAPP GROUP के POST (अफवाह) ने सनसनी फैलायी, कोरोना POSITIVE को लेने के समय नदारद रहे लाखागढ सरपंच, नही किया प्रशासन को सहयोग

1 min read

शिखादास , पिथौरा (महासमुँद)

आज लाखागढ से कुल 2 जिसमें छात्रावास के पास WARD 14 से मात्र 1 महिला व WARD18 से 1 ही है छात्रावास के पास से कोई 3 POSITIVE नही मिला हैं ।

कोरोना सँक्रमण महाकाल में अफवाह ना फैलाये ना अधिकृत जानकारी के बगैर लिखे ! (पर आज किसी के अफवाह पर लोग स्तब्ध थे भयभीत भी )

पिथौरा :

लाखागढसरपंच रहे नदारद , अनुपस्थित

पँच सहित पूरा प्रशासनिक अमला इँतजार करता रह गया । जबकि सरपंच को रात को ही सूचना दे दी गयी थी। इस गँभीर माहौल में भी सरपंच प्रियरँजन कोसरिया ने गैर जिम्मेदारना हरकत दिखाया| पहुंचने की बात कह नही पहुँचे और 1 महिला पँच के भरोसे छोड़ दिया। पूरे अमले मे नाराजगी हैं  । 

लाखागढ से 2 कोरोना POSITIVE दरमियानी रात मिलने के बाद आज दोपहर करीब 3 बजे एक ही AMBULANCE मे कुल तीन POSITIVE मरीजो को ले जाया गया, बेहतर इलाज हेतु । चूँकि यह AMBULANCE WARD 14 लाखागढ छात्रावास के पास दो कोरोना POSITIVE मरीजो के साथ ही तीसरी महिला मरीज को लेने चली गयी तो किसी ने बाकायदा विडियो बनाकर यह भ्रामक खबर NEWS फैला दिया कि लाखागढ़ अंतर्गत राजासेवैया वार्ड नं एक से लगा छात्रावास के पास से अभी 03 धनात्मक संक्रमित को लेकर गए है। पिथौरा live GROUP में चला है । लोग भ्रमित व भय मे रहे ।

WARD पंच सहित हम इस अफवाह का खंडन कर पुनः बता रहे कि मात्र 1 महिला को ही छात्रावास के बाजू से इलाज के लिये ले गये हैं | 3 वाली बात कोरी अफवाह है ।

पिथौरा शहर में ही कुछ ही दिन पूवॆ तक 23 मामले सामने आ चुके हैं जिसमे से कुछ केश रिकवर हो चुके है जिनका इलाज शहर से बाहर कोविड 19 के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है । ये है हमारे शहर की अब तक की स्थिति । महत्वपूर्ण बात यह है कि ये सभी मामले हाल ही के हैं । अतः सतर्कता अत्यंत आवश्यक है । पर कुछ लोगों को ना स्वयं की चिन्ता ना आसपास की और यही लापरवाही शहर गाँव पर भारी पड़ रही ।

विशेष

कोरोना POSITIVE महिला ने स्वयं बताया कि वो किनके सम्पकॆ मे थी ? पर कल ही उनके घर भोजनखानापीना करने वाले WARDके दो लोगो ने अपना TESTकरवाने से इँकार किया व स्वास्थ्य विभाग व अमले से बदसलूकी किया । महिला के साथ ही रहने वाले सास व पति से कल झगड़ा के बाद कोरोना POSITIVE महिला थाना गयी थी REPORT दजॆ करवाने सूत्रों अनुसार । महिला के 2 मासूम छोटे बच्चे हैं ।पति RESTAURANT में काम करता हैं । WARD 14में बहुत लोगों कोQUARANTINE करना ही पड़ेगा जनहित में व CHECKUP भी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *