Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

चांटीपाली अस्पताल में डॉक्टर नियुक्ति की मांग, आठ महीने से नहीं हैं डॉक्टर

Doctors are not there for eight months

ब्रजराजनगर। झारसुगुड़ा जिला लखनपुर ब्लॉक 19 खंड मौजा अंतर्गत चारपाली पंचायत चांटीपाली स्थित सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में करीब आठ महीने से चिकित्सक न होने के कारण अंचलवासी स्वास्थ्य सेवा से वंचित हो रहे हैं।

Doctors are not there for eight months

इसलिए जल्द से जल्द उक्त समस्या का निवारण करने की मांग की गई है। उक्त मांग को लेकर कुछ युवकों ने राज्य स्वासथ्य मंत्री नवकिशोर दास को ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि चांटीपाली स्वास्थ्य केन्द्र पर लखनपुर ब्लॉक अंचल के करीब 4 पंचायत के हजारों लोग निर्भरशील हैं। पहले इस अस्पताल में जिला खदान कोष के माध्यम से एक डॉक्टर की नियुक्ति की गई थी, किन्तु कुछ महीने के बाद ही उक्त डॉक्टर ने काम छोड़ दिया था। इस बीच आठ महीने गुजर जाने के बाद भी कोई और डॉक्टर नियुक्त न किए जाने के कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। गर्भवतियों की स्वास्थ्य सेवा, माँ एवं शिशु सुरक्षा योजना को सुचारू करने में मुश्किल आ रही है। लोग मजबूर होकर रोगियों का इलाज कराने के लिए पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर जा रहे हैं। साथ ही करीब 90 किलोमीटर दूर स्थित झारसुगुड़ा जिला मुख्य चिकित्सालय जाकर अधिक खर्च का बोझ उठाना पड़ रहा है। यहां तक कई बार समय पर इलाज न होने के कारण रोगी के लिए जान का खतरा भी बन रहा है। राज्य सरकार को इस विषय पर तुरंत ध्यान देकर डॉक्टर नियुक्त करने हेतु अशोक साहू, घनश्याम बारिक, रजत महापात्र, विश्वजीत नायक ने स्वास्थ्य मंत्री नवकिशोर दास को ज्ञापन सौंपा है। वहीं मंत्री श्री दास द्वारा दस दिन के भीतर समस्या का समाधान करने हेतु आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिए जाने की सूचना मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *