Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मरणोपरांत सेवाभावी तेज प्रसाद अग्रवाल का माममं ने कराया नेत्रदान

donet

राउरकेला। मारवाड़ी महिला मंच राउरकेला शाखा द्वारा गुरुवार 13।06।2019 मरणोपरांत सेवाभावी धर्म परायण तेज प्रसाद जी अग्रवाल का नेत्रदान कराया गया। इसमें उनके पुत्र श्री पुरुषोत्तम अग्रवाल और परिवार के लोगों की सहमति, श्री श्याम प्रेमी परिवार के सदस्य, जेवर ग्रुप के श्री आनंद अग्रवाल के अथक प्रयास से मंच की नेत्रदान प्रमुख कल्पना बगडिया एवं नेत्र विभाग के डाक्टर के सहयोग से संभव हो पाया है।

donet

मंच की अध्यक्ष इंदू अग्रवाल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि स्वर्गीय श्री तेज प्रसाद जी अग्रवाल उम्र 83 वर्ष जनता निवास गली डेली मार्केट निवासी का स्वगर्वास गुरुवार 12 बजे दोपहर में हुआ। मंच ने प्रार्थना करते हुए कहा कि भगवान उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे एवं उनके पीछे उनके भरे पूरे परिवार को इस दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करे। नेत्रदाता स्वर्गीय तेज प्रसाद जी अग्रवाल नि: संदेह हमारे प्रेरणा श्रोत्र हैं ओर रहेंगे। निजर्ला एकादशी के दिन उनके बहुमूल्य नेत्रदान से दो जिंदगियां रौशन होगी। मंच ने अपने संदेश में कहा कि निजर्ला एकादशी को किया महादान नेत्रदान,जिससे होगा दो जिंदगियों का महाकल्याण। अद्•भूत संयोग, अनमोल दान, दाता उनके परिवार को मारवाड़ी महिला मंच बहुत बहुत साधुवाद देती है साथ ही श्री आनंद अग्रवाल के प्रयास की सराहना करती है एवं उन्हें विशेष धन्यवाद देती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *