अटल टिंकरिंक थीम पर मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए इस स्क्रैच ऐप डाउनलोड करके गेम बनाना की दी गई जानकारियां
1 min readमैनपुर। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर द्वारा विज्ञान आश्रम पुणे राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान और यूनिसेफ की तरफ से खुद के खिलौने खुद बनाएं। अनुभव लेकर विज्ञान सीखे। इस कोरोना महामारी के प्रकोप में शिक्षकों को अपने कार्यकौशल बढ़ाने हेतु असिस्टेंट डायरेक्टर एम. डायरेक्टर सुधीश के दिशा-निर्देशों में इस कार्यशाला का ऑनलाइन आयोजन यूट्यूब में वेबीनार के माध्यम से किया गया। इस एक दिवसीय वेबीनार के आयोजन में अटल टिंकरिंक थीम पर मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए इस स्क्रैच ऐप डाउनलोड करके गेम बनाना सीखे पर मोबाइल जंपिंग वीडियो के बारे में टेक्निकल टीम से रागनी मेहरा, प्रियंका घरत ने विस्तृत जानकारी दी।
अधिकांशत: हम प्ले स्टोर से मोबाइल गेम डाउनलोड कर गेम खेलते हैं। अब इस प्रशिक्षण के माध्यम से खुद मोबाइल गेम बनाएंगे जो कि हम सभी के लिए रोचक एवं ज्ञानवर्धक है। इस कार्यक्रम के संचालन एवं संबोधन में स्वाति पांडे, के शारदा ने अपनी सहभागिता दी।
इसी कड़ी में स्टेट लेवल टॉय पेडागोजी के सातवें चरण में बस्तर जिला विकासखंड तोकापाल से शिक्षिका नीलम शोरी ने स्वनिर्मित खिलौने वाटर फाउंटेन की प्रस्तुति दी जिसके अंतर्गत उन्होंने बताया कि किस प्रकार हवा के दबाव और गति से यह खिलौना कार्य करता है। शुक्ला भांठा मैनपुर जिला गरियाबंद से शिक्षक संतोष तारक ने भी वाटर फाउंटेन खिलौना बनाया था उन्होंने भी अपने खिलौने के माध्यम से हवा के दबाव के बारे में जानकारी दी।