डाॅ. अम्बेडकर ने हम सब को सम्मान पूर्वक जीने का अधिकार दिलाया- लोकेश्वरी नेताम
मैनपुर में संविधान दिवस मनाया गया
मैनपुर । तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में आज संविधान दिवस के अवसर पर संविधान निर्माता डाॅ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का पुजा अर्चना कर संविधान दिवस मनाया गया । इस दौरान जिला पंचायत गरियाबंद के सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने सभी को संविधान दिवस की बधाई देते हूए कहा कि आज हमें अपने महान संविधान के प्रति अपने विश्वास, उसकी रक्षा करने के अपने संकल्प और उसके मूल्य को आत्मसात कर देश में लोकंतत्र को ंिजंदा रखने की वचन बध्दता को पुर जोर तरीके से दोहराने की जरूरत है । उन्होने कहा कि यहा जरूरी है कि संविधान की भावना जन जन तक पहुचे संविधान में देशवासियो को समता का अधिकार इंसानी गरिमा दी और भारत को दुनिया में एक अलग महत्व दी श्रीमती नेताम ने आगे कहा कि संविधान निर्माता भीमराव अम्बेडकर ने हम सब को सम्मान पुर्वक जीने का अधिकार दिलाया है ।
इस मौके पर गोंडवाना गंणतंत्र पार्टी के संभागीय अध्यक्ष महेन्द्र नेताम, कांगे्रस आदिवासी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष खेदु नेगी, बलदेव राज ठाकुर, ब्लांक कांगेे्रस सचिव रामकृष्ण धु्रव, पवित्रा बाम्बोडे, पूर्व सरंपच नोकेलाल धु्रव, नयनसिंह नेताम, लोकेश नेताम, पुलस्त शर्मा, खन्नारामटेके, मोनू रामटेके, शंकुतला रामटेके, माखन बाम्बोडे, महेश बाम्बोडे, प्रवीण बाम्बोडे, झूमुक राम, जागेश्वर धु्रव, गौरव बाम्बोडे सहित बंडी संख्या में नगर वासी क्षेत्रवासी उपस्थित थे वही दुसरी ओर तहसील मुख्यालय मैनपुर से 6 किमी दूर शासकीय हाई स्कूल एवं मिडिल स्कूल देहारगुड़ा मे आज मंगलवार को संविधान दिवस पर स्कूली छात्र छात्राओें, शिक्षको व ग्रामीणो द्वारा डाॅ. भीमराव अंबेडकर को याद किया गया, संविधान दिवस पर बच्चो ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित, माल्यार्पण करते हुए बच्चो द्वारा उनके जीवन पर गीत, कविता, भाषण व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर प्राचार्य के पी अग्रणी बच्चो को संविधान दिवस की बधाई देते हुए भीमराव अंबेडकर के जीवन पर व्याख्यान दिया, इस मौके पर स्कूली बच्चो के साथ साथ ग्रामीणो ने भी बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए उक्त कार्यक्रम मे अंबेडकर जी को याद किये जहां इस मौके पर प्रधानपाठक चित्रसेन पटेल, मुकेश ठाकुर, रघुवर , कांतिलाल साहू, विश्राम वर्मा, श्रीमती सुरैया तनवीर, तारा साहू व छात्र छात्राए बडी संख्या मंे उपस्थित थे,वही क्षेत्र के विभिन्न स्कूलो काॅलेज सरकारी कार्यलयो में सविधान दिवस मनाया गया ।