आयुर्वेदिक अस्पताल के डॉक्टर मनीष पटेल चला रहे हैं जागरूकता अभियान
1 min readमैनपुर। शासकीय आयुर्वेदिक अस्पताल भाठीगढ के डॉक्टर मनीष कुमार पटेल द्वारा तहसील मुख्यालय मैनपुर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एंव मिडिल स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर मौसमी बीमारियों से बचाव के सबध्ां में जानकारी दी गई। डॉक्टर मनीष कुमार पटेल ने मौसम परिवर्तन के साथ सर्दी, जुकाम, त्वचा संबधित बीमारिया, बालो का झडना, नाखूनों मे फंगल इन्फकेशन एमच्छरो से होने वाले रोग मलेरिया डेगंू दुषित पानी से डायरिया एपीलिया जैसें रोगो की दस्तक प्रारंभ हो इसके पूर्व ही इसके बचाव एवं उपचार के लिए जानकारी दी उन्होंने बताया की कुछ सावधानिया अपनाकर हम इन रोगों से बचकर बारिश की मौसम का पुरा आंनद ले सकते है। आयुर्वेद में दिनचर्या और ऋतुचर्या का स्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य रंक्षण में बड़ा महत्व है।
चल रही ऋतु का प्रारंभिक स्वास्थ्य की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण होता है। हमें खान पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए। वर्षा ऋतु में पाचन शक्ति कमजोर हो जाती है और तलाभुना खाने का मन ज्यादा भी होता है। पाचन शक्ति कमजोर होने के कारण कभी कभी उल्टी दस्त का कारण बन जाता है। डॉ. पटेल ने बारिश के मौसम मे होने वाली कुछ बीमारियों और उनसे बचने के उपाय बताये मानसून में जगह-जगह पानी जमा होने के कारण मच्छरों ज्यादा पनपने लगते है और मच्छरों की वजह से डेंगू और मलेरिया जैसे बीमारियो का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए इनसे बचने के सभी उपाय अपना, पुरे बांह के कपडे पहनेएखाली गमलों कुलर घर के बहार गंढढो मे पानी भरने न दे और इन गढ्डों और नालों में डीडीटी का छिड़कांव और मच्छरदानी लगाकार सोना प्रारंभ करे। इस मौसम में तलाभुना खाने का मन करता है पर ध्यान रहे इस प्रकार का खाना अपको नुकसान पहुंचा सकता है।
इस मौसम में हल्का व कम मसालेदार खाना खाये विटामिन युक्त चीजे खाये, बाजार के कटे हुए फल न खाये, बासी भोजन से बचना चाहिए ताजा भोजन खाना चाहिए खाने के साथ पीने के पानी में भी सावधानी बरतने की जरूरत है। बरसात में डायरिया हैजा एपीलिया, टाईफाईड और बुखार जैसी अधिकतर बीमारिया पानी के कारण होती है। इसलिए बेहतर होगा की पानी को उबालकर पिये और ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की कोशिश करें। इस दौरान मौसमी बीमारियों के बचाव के कई उपाय डॉक्टर द्वारा बताये गये और बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने भी बड़ी उत्सुकता से डॉक्टर के सामने कई प्रश्न रखे डॉक्टर ने छात्रों के सवालों का जवाब देते हूए समाधान बताया। इन दिनों आयुर्वेदिक अस्पताल भाठीगढ़ के डॉक्टर मनीष कुमार पटेल द्वारा स्कूलों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर प्राचार्य बीएस नागेश, चन्द्रिकाशंकर साहू, बीएस पोर्त, टीकम पटेल, सुन्दर बघेल व शिक्षक छात्र छात्राए उपस्थित थे ।