Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

डॉ राजकुमार को गांधी पीस फाउंडेशन ने बनाया यूरोप का गवर्नर जनरल

Dr. Prince Prince of Europe

राउरकेला। कांग्रेस के केंद्रीय कमेटी के सदस्य युवा नेता डॉ राजकुमार यादव को गांधी पीस फाउंडेशन, नेपाल ने यूरोप का गवर्नर जनरल बनाया। गांधी के विचारों खास कर उनकी अहिंसा व मानवता के दर्शन को यूरोप में फैलान के लिये यह जिम्मेदारी दी गई है।

Dr. Prince Prince of Europe

उन्हें यह जिम्मेदारी मिलने पर प्रसन्नता जताई और कहा कि विश्व में आतंकवाद व बढ़ रहे वैमनस्य से निपटने में आज गांधी भी गांधी जी आदर्श व नीति प्रासंगिक है। गांधी पीस फाउंडेशन, नेपाल द्वारा गवर्नर जनरल यूरोप नियुक्त किया गया। यह घोषणा संगठन के मुख्यालय द्वारा की गई जिसमें समस्त यूरोपीय देशों में गाँधी जी के विचारधारा से जुड़े लोगों के प्रतिनिधि मंडल वाले देशों में इसके प्रचार प्रसार व विस्तार पर निगरानी रखने की जिम्मेदारी होगी यूरोपीय देशों में डॉ राजकुमार यादव के अच्छे पैठ के कारण यह प्रभार उन्हें सौंपा गया है। सरकारी व ग़ैर सरकारी प्रतिनिधिमंडल से उनकी अभिज्ञयता इस और अपेक्षाकृत अधिक है जिसका सीधे सिधे लाभ संगठन को मिलने की आशा है। डॉ। राजकुमार यादव ने डॉ। लालबहादुर राणा, माननीय नवीन राणा, डॉ। अब्दुल राशिद खान व विशेष रूप से अपने शुभचिंतकों एवं सहयोगियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *