रॉयल यूनिवर्सिटी आफ अमेरिका से डॉ. राजकुमार को डाक्टरेट की उपाधि
समाजिक सरोकारों के प्रति गंभीरता व नेतृत्व क्षमता के लिए मिला सम्मान
राउरकेला। शहर के युवा नेता व समाजिक कार्यकर्ता आरजीटीए के अध्यक्ष डॉ. राजकुमार यादव को रॉयल यूनिवर्सिटी आॅफ अमेरिका ने उनके समाजिक अवदानों तथा नेतृत्व क्षमता को सम्मानित करते हुए उन्हें डाक्टरेट की मानद उपाधी से नवाजा। डाक्टरेट की मानद उपाधी मिलने पर उनके शुभेच्छुओं ने बधाइयां दी। मुम्बई के सितारा होटल होलीडे इन में रॉयल यूनिवर्सिटी आॅफ अमेरिका के द्वारा डॉ. राजकुमार यादव को उनके विशेष सामाजिक अवदानों, नेतृत्व क्षमता व कार्य कुशलता के लिए मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई।

भविष्य में भी उनके द्वारा सामाजिक सरोकार वाले कार्यक्रमों के दायरे को बढ़ाने की उम्मीद की गई। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से श्रीमती वंदना जी पोद्दार निर्देशक वी अंतर्राष्ट्रीय विद्यालय, श्री मधु कृष्णन राष्ट्रीय राजदूत शान्ति प्रतिष्ठान (संयुक्त राष्ट्र अमेरिका), श्री अतुल जैन, सुश्री इप्शिता पति (ब्रांड अम्बेसडर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, संयुक्त राष्ट्र अमेरिका), श्री सुनील पॉल (हाश्य अभिनेता, बॉलीवुड) उपस्थित थे। डाक्टरेट की मानद उपाधी ग्रहण करने के पश्चात अपने साक्षात्कार में डॉ यादव ने कहा कि इन उपाधियों से जिम्मेदारी बढ़ जाती है। लोगों की आशाओं पर खरा उतरना एक प्रमुख चुनौती है। यह एक उत्साहवर्धक वूटी का काम करेगी, जिससे रक्तधमणियों में नयी ऊर्जा का संचार होगा। डॉ यादव ने सभी शुभचिंतकों, संघर्ष के साथियों व समस्त आयोजकों को हार्दिक धन्यवाद अर्पण किया। वहीं यह उपाधी मिलने पर शुभेच्छुओं ने उन्हें बधाइयां दी।

Quality content is the crucial to attract the
viewers to visit the website, that’s what this web site is providing.