Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ड्रैगन चीन ने रक्षा बजट बढ़ाया INDIA के मुकाबले तीन गुना

1 min read
Dragon China increases defense budget three times than INDIA

कोरोना महामारी के बीच बजट में की 6।6 फीसदी की वृद्धि
178 अरब डॉलर खर्च करेगा चीन रक्षा क्षेत्र में
नई दिल्ली
। कोरोना महामारी के लेकर कई देश अब चीन के खिलाफ है। परिस्थितियां ऐसी बन रही है कि कहीं युद्ध न हो जाए पर एशियाई देश ऐसा नहीं चाह रहा है। आर्थिक संकट के बीच चीन ने अपना रक्षा बजट बढ़ा दिया है। 2020 में चीन अपने रक्षा बजट में 2019 के मुकाबले 6।6 फीसदी अधिक निवेश करेगा। हालांकि बीते तीन दशकों में पहली बार रक्षा क्षेत्र में चीन का निवेश धीमी दर से बढ़ेगा।
चीन का रक्षा बजट उसकी जीडीपी के मुकाबले करीब 1।3 प्रतिशत है। शुक्रवार को चीन की वार्षिक संसदीय बैठक हुई जिसमें देश के प्रधानमंत्री ली केचियांग ने कहा है कि महामारी की वजह से देश अनिश्चितता के बीच फंसा है और अर्थव्यवस्था बुरे दौर का सामना कर रही है। उन्होंने अर्थव्यवस्था के लिए सरकारी मदद का वादा किया और कहा कि आने वाले कुछ वक्त के लिए आर्थिक विकास के टारगेट के बारे में कुछ •ाी कहना मुश्किल होगा। ये पहली बार है जब चीन ने आर्थिक विकास के लिए कोई टारगेट नहीं दिया है।
समाचार एजेंसी के अनुसार शुक्रवार को जारी किए गए राष्ट्रीय बजट में रक्षा क्षेत्र में खर्च के लिए 12।68 खरब यूआन (178 अरब डॉलर) रखे गए हैं।यह •ाारत के रक्षा बजट का करीब तीन गुना है और अमेरिका के बाद दुनिया में सबसे अधिक। चीन के रक्षा मंत्रालय ने अपने एक हालिया रिपोर्ट में चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस महामारी को लेकर अमरीका के साथ उसके रिश्ते तनावपूर्ण हो रहे हैं जो सैन्य टकराव का रूप •ाी ले सकता है।

एक साल पहले की तुलना में साल 2020 की पहली तिमाही में चीन की अर्थव्यवस्था में 6।8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। सिंगापुर के इंस्टीट्यूट आॅफ डिफेन्स एंड स्ट्रैटिजिक स्टडीज में रिसर्च फेलो कॉलिन कोह ने रॉयटर्स को बताया कि चीन को लगता है कि उसे खतरा है और वो जल्द से जल्द अपनी सुरक्षा बढ़ाना चाहता है। वो कहते हैं कि अगर बजट में सेना के आधुनिकीकरण को लेकर कम खर्च दिखाया गया तो इससे दूसरे देशों को गलत संकेत जाएगा। 2020 का चीन का रक्षा बजट बीते साल के अमरीका के रक्षा बजट का एक-चौथाई है। बीते साल अमरीका का रक्षा बजट 686 अरब डॉलर का था। लंबे वक्त से चीन रक्षा क्षेत्र में निवेश में अमरीका की बराबरी करना चाहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *