साढ़े चार लाख की लागत से बिरकोनी में सीसी रोड के साथ नाली निर्माण होगा
1 min readसंसदीय सचिव ने विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन-लोकार्पण
Shikha Das, Mahasamund
महासमुन्द। ग्राम पंचायत बिरकोनी में संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चन्द्राकर ने साढ़े चार लाख की लागत से सीसी रोड सह नाली निर्माण व तीन लाख की लागत से शासकीय प्राथमिक स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिये भूमिपूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष भागीरथी चन्द्राकर ने की विशेष अतिथि के रुप में सरपंच संघ के ब्लाक अध्यक्ष वीरेंद्र चन्द्राकर, जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, जनपद सदस्य यतेंद साहू, कुणाल चंद्राकर, देवेंद्र चन्द्राकर बलराम पटेल, चंदन चन्द्राकर, दौलत चन्द्राकर, शंकर चन्द्राकर, महेंद्र प्रताप सोनवानी, सिद्धान्त साहू, संतोष निषाद, मौजूद थे। संसदीय सचिव श्री चन्द्राकर ने आंगनबाड़ी भवन, रंगमंच, सीसी रोड, बिजली पोल की मांग पूरा करने की घोषणा की। इस अवसर पर सरपंच ताम्रध्वज निषाद, मन्नू मालेकर आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत मे सरपंच ने मांगपत्र भी सौंपा।
अवैध शराब बिक्री की शिकायत
यहाँ अवैध शराब बिक्री की शिकायत सरपंच सहित महिलाओं ने संसदीय सचिव श्री चन्द्राकर से की। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने पुलिस व आबकारी विभाग के अधिकारियों को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए।
बॉक्स
रंगमंच लोकार्पण के साथ नंदी स्थापना
ग्राम पंचायत बिरकोनी में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने रंगमंच निर्माण का लोकार्पण किया। साथ ही बेलटुकरी व अमावश में नंदी की विशाल प्रतिमा का अनावरण किया गया। नगरपंचायत अध्यक्ष राकेश चंद्राकर, सत्यभान जेंडरे, प्रवीण चन्द्राकर, आवेज खान, ढेलु निषाद, पप्पू पटेल, अब्दुल जावेद जाफरी, सरपंच सोनसाय निर्मलकर, द्वारिका यादव आदि मौजूद थे। इस दौरान सरपंच श्री निर्मलकर ने विभिन्न मांग भी रखी।