सपना चौधरी का डांस दिखा हरियाणा भवन को बेचने की चुनावी चर्चा गरम
1 min readराउरकेला। राउरकेला हरियाणा नागरिक संघ की नई कायर्कारिणी के चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए एड़ी चोटी की जोर लगा दी और कुछ लोग तो संघ व स्कूल में अपने मन की करने व वर्चस्व बनाये रखने के लिए संघ के सदस्यों को प्रभावित करने के लिए हर हथकंडे अपनाने के लिए तैयार है, वहीं कुछ लोग संस्था की सुरक्षा के स्वच्छ व निष्पक्ष के साथ समाज के प्रति समर्पित प्रत्याशियों को जिताने के अपना प्रयास जारी रखे हैंजिससे चुनाव दो खेमों में बंट गया है,चुनाव मैदान में डटे प्रत्याशियों के प्रचार चरम पर है।
चुनाव लड़ रहे कुछ प्रत्याशियों ने अपने अपने पैनल बनाये हैं,जिनमें दोनों पैनल में कई प्रत्याशी कॉमन होने से वे किनके पक्ष में हैं,इसे लेकर समाज के लोग व सदस्य कनफ्यूज है,वहीं चुनावी चर्चाओें में कई तरह की बांतें सामने आ रही है,जो समाज की संपति से लेकर संस्था की गरीमा खरते में लग रही है,जिस पर विचार कर चुनाव में मतदान करने का आग्रह चुनाव प्रचार के दौरान कुछ प्रत्याशियों द्वारा किया जा रहा है,चर्चाओं पर यकीन करें तो कुछ ऐसे bhi प्रत्याशी हैं,जो पैनल के साथ चुनाव जीतते हैं तो हरियाणा भवन को घाटे का सौदा बता कर इसे बेचने व खरीदने का मन बना चुके हैं,इसकी पहल हो गयी है,हालांकि इससे पहले वहीं हरियाणा नागरिक संघ की स्वर्ण जयंती पर संस्था में स्कूल से होने वाले लाभ के साढे तीन करोड़ से अधिक का खर्च का समाज को स्वर्ण जयंती उत्सव के चका चौंध में डूबा कर संघ के सदस्यों को गुमराह करने का मन भी बना चुके होने की चर्चा है, पैनल के साथ चुनाव जीतने के ख्वाब देखने वाले प्रस्तावित स्वर्ण जयंती उत्सव में प्रख्यात डांसर सपना चौधरी को डांस करने तथा हरियाणा के मान बढाने वाले देश की शख्सियत को आमंत्रित करने की सोच रखी है,इन बातों में कितनी सच्चाई है,यह चुनाव प्रचार में जुटे प्रत्याशियों व उनके साथ समर्थन मांगने घूम रहे समाज के जिम्मेवार लोगों को पता है।