Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

लहर एक्वा परिवार ने स्वच्छता अभियान चलाकर 40 डस्टबीन बांटे

Drive 40 Dustbeen By Running Campaign

कांटाबांजी। लहर एक्वा परिवार ने कांटाबांजी शहर में स्वच्छता को बढ़ावा देने हेतु एक अभियान चलाकर शहर की ज्यादातर पान दुकानों और चाय के स्टॉल्स में अपनी तरफ से बड़े साइज के डस्टबिन बांटे। लहर एक्वा के मालिक संजय अग्रवाल ने बताया इसकी प्रेरणा उन्हें स्थानीय विधायक संतोष सिंह सलूजा से प्राप्त हुई ।

Drive 40 Dustbeen By Running Campaign

1 अगस्त से शहर में प्रभावी होने जा रहे प्लास्टिक बैन को और प्रभावी करने के लिए यह कदम उनके द्वारा उठाया गया है, ताकि भीड़भाड़ वाली जगहों पर कचरा और गंदगी न फैले और लोग उसका उपयोग कर सके ।उनके इस कदम से विज्ञापित अंचल परिषद के सफाई कमर्चारियों को भी सहूलियत मिलेगी।  इसमें इकट्ठे सूखे कचरे को रिसाइकल भी करवाने की वे कोशिश करेंगे ऐसा उन्होंने बताया ।उनके इस कदम का स्वागत विज्ञापित अंचल परिषद ने भी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *