Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

खेत जुताई करते टैक्टर के पलटने से चालक की मौत

Driver dies due to overturning of tractors while plowing field

मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 10 किलोमीटर दुर ग्राम पथर्री में आज शनिवार को दोपहर में खेत जुताई और मताई करते समय टैक्टर के पलट जाने से चालक दिलीप कुमार ध्रुव की दर्दनाक मौत हो गई। देर शाम मैनपुर मे मृतक चालक के शव को लाया गया जिसके चलते आज पोस्टमार्डम नही हो पाया और कल रविवार को ही पोस्टमार्डम हो पायेगा।

Driver dies due to overturning of tractors while plowing field

मैनपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिलीप कुमार ध्रुव पिता पुरूषोत्तम राम धु्रव उम्र 25 वर्ष ग्राम ठेमली निवासी ग्राम पथर्री में टैक्टर चालक के रूप में खेत में जुताई और मताई कर रहा था। आज शनिवार को दोपहर 1 बजे के आसपास टैक्टर की पलट जाने से टैक्टर में दब जाने से चालक दिलीप कुमार धु्रव की मौत हो गई जिसकी खबर क्षेत्र में फैल गई और लोगो की भींड घटना स्थल पर लगी रही।  टैक्टर ग्राम पथर्री निवासी मोहन लाल धु्रव का बताया जा रहा है। मैनपुर पुलिस द्वारा मामले पर धारा 304 आईपीसी के तहत कार्यवाही की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *