Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नक्सल प्रभावित क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में ड्रोन से निगरानी, सीसीटीवी कैमरे की भी रहेगी नजर

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • लोकसभा चुनाव में मैनपुर क्षेत्र में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम

गरियाबंद। मैनपुर क्षेत्र के दुरस्थ वनांचल नक्सल प्रभावित मतदान केन्द्रों में ड्रोन कैमरा के माध्यम से भी निगरानी रखी जायेगी ,तो वही अधिकांश मतदान केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरा की भी पैनी नजर रहेगी। 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव का मतदान होना है। लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल के मार्गदर्शन में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मैनपुर क्षेत्र के कई मतदान केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरा लगाई गई है साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रो में ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी किया जा रहा है।

गरियाबंद पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काबले के मार्गदर्शन में लगातार पुलिस के अफसर क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में पहुचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं । मतदाताओं को किसी प्रकार के कोई परेशानी न हो इसके लिए सभी मतदान केन्द्रों में छाया, पेयजल का इंतजाम भी किया गया है। साथ ही शौचालय व अन्य मूलभुत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्रो के मतदान केन्द्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है ओडिसा राज्य के जिले नवरंगपुर, कालाहांडी, नुवापाडा से लगे मतदान केन्द्र खुटगांव, खोखसर्रा, बरही, मगररोड, बिरीघाट, कैटपदर, मैनपुर के गरीबा, इदागांव इत्यादी मतदान केन्द्रों में विशेष निगरानी रखी गई है। मिली जानकारी के अनुसार पुरे गरियाबंद जिले के 287 मतदान केन्द्रों में सीसीटीवी के माध्यम से रिकार्डिंग कर वेबकास्टिंग की जायेगी। इसमें बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के 150 केन्द्र शामिल है साथ ही मतदान केन्द्रों में फोटोग्राफी भी कराई जायेगी।