Recent Posts

December 17, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शराबी शिक्षक के कारनामे से स्कूल में हड़कंप

Drunken teacher's exploits stir up school

अंगुल । जिले की छेडीपड़ा ब्लॉक अंतर्गत अंधारी कटा अपर प्राइमरी स्कूल मैं आज एक शराबी शिक्षक के चलते विद्यार्थी एवं अभिभावक तथा गांव में हड़कंप का माहौल मची हुई थी। मिली जानकारी के मुताबिक, स्कूल के शिक्षक बिभुतिभूषण बेहरा काफी शराब पीते हुए नशे में चूर था एवं स्कूल के विद्यार्थियों को गंदी भाषाओं में गाली गलौज के साथ डंडे के सहारे मारपीट कर रहा था । घटना की सूचना मिलने पर विद्यार्थियों के अभिभावक स्कूल पहुंची लेकिन शराबी शिक्षक उनको भी गंदी भाषा से गाली-गलौज करते हुए मारपीट किया।

तत्पश्चात गांव के ग्रामीण एवं अभिभावक शराबी शिक्षक को एक कक्ष के अंदर ताला लगाकर बंद कर दिए एवं पुलिस तथा शिक्षा विभाग को खबर की । बाद में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शराबी शिक्षक को उद्धार किया गया। घटना को देखते हुए अंचल में चर्चे की बात बनी हुई है । लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग की ओर से शराबी शिक्षक के ऊपर क्या कार्रवाई आगे हो रहा है जिस पर सभी का नजर टिकी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *