Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

दो रात और तीन दिनाें से लगातार बिजली बंद होने से मैनपुर देवभोग विकासखण्ड के लगभग 325 ग्राम के लाखों लोगों में भारी आक्रोश

  • सरप्लस बिजली वाले राज्य में बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोग विद्युत की लचर व्यवस्था से भारी परेशान हो उठे, कभी भी भड़क सकता है जन आक्रोश
  • रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर

गरियाबंद जिला के बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर और देवभोग क्षेत्र के लगभग 325 ग्रामों के लाखो लोग पिछले डेढ दो माह से बिजली की लचर व्यवस्था से बेहद परेशान हो गये हैं। पिछले एक सप्ताह के भीतर तो बिजली ने ऐसा कहर ढाया कि बिजली ठहर ही नहीं पा रही है। सोमवार और बीते मंगलवार पुरा रात सैकडों ग्रामों के लेागो को अंधेरे में गुजारना पडा इक्कीसवी सदी में इस क्षेत्र के लेाग लालटेन की रौशनी में जीवन यापन करने मजबूर हो गये हैं। विद्युत व्यवस्था ऐसा चरमरा गया है, कि क्षेत्र में कब बिजली बंद हो जाए और कब आयेगी इसका सही बताने वाला कोई नहीं है, जिसके चलते लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है और यह आक्रोश कभी भी बिजली विभाग के प्रति जन आक्रोश व आंदोलन के रूप में सामने आने की संभावना है। इसलिए बिजली विभाग और शासन प्रशासन को चाहिए कि विद्युत व्यवस्था में सुधार किया जाए।शनिवार पुरा दिन भर बिजली बंद रहा। रात में भी लगभग चार से छः घंटना बंद हो गया रविवार दिन में बिजली दोपहर चार बजे तक बंद रहा। रात में 10 बजे के बाद जो बिजली बंद हुई वह सुबह चार बजे के आसपास बहल हो पाई और सोमवार और मंगलवार को पुरा रात मैनपुर देवभोग क्षेत्र में बिजली बंद रहा। इस क्षेत्र में लो वोल्टेज और लगातार बिजली बंद रहने से इसका सेहत पर भी विपरित असर पड़ रहा है।

गर्मी प्रारंभ हो गया है लोग रात को बिजली बंद होने से और लो वोल्टेज के कारण पंखा कूलर नही चल पाने से चैन से सो नही पा रहे हैं, जिसका सेहत पर विपरित असर देखने को मिल रहा है। तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में बिजली की यह लचर व्यवस्था है, तो ग्रामीण अंचलो की बाद तो छोड ही दीजिए इस क्षेत्र के लोगो को बिजली के मामले में प्रशासन ने मांनो उनके हाल में छोड़ रखा है। बिजली विभाग के जिला स्तर के अधिकारी और कार्यलय में क्षेत्र के जनता बिजली के सबंध में जब फोन करते हैं, तो फोन उठाने वाला नहीं है, जबकि पिछले सोमवार 22 मार्च को संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले मैनपुर में उग्र आंदोलन किया गया था बावजूद इसके बिजली व्यवस्था में सुधार के बजाए व्यवस्था और बिगड़ गई।

पेयजल, हालर मील, फोटोकाफी दुकान, और बिजली आधारित व्यवसाय पुरी तरह प्रभावित

लगातार लो वोल्टेज और बिजली के आंख मिचैली के चलते क्षेत्र में मोटर पम्प नहीं चल पाने के कारण सैकड़ाें किसानों के धान, और मक्का का फसल सुख रहा है। धान और मक्का की फसल बर्बादी की कगार में पहुंच गई है। हालर मील व्यवसाय, बुरी तरह प्रभावित हो गया है। विद्युत आधारित दुकान फोटोकाफी इलेक्ट्रानिक व्यवसाय बहुत ज्यादा प्रभावित हो गया है। गांव में सबसे ज्यादा परेशानी पेयजल को लेकर उत्पन्न हो गई है। तहसील मुख्यालय मैनपुर देवभोग, उरमाल, गोहरापदर, इदागांव, अमलीपदर में टयूबवेल के माध्यम से ओवर हैड टैंक में पानी भरने के बाद पुरे गांव में सप्लाई किया जाता है लेकिन लो वोल्टेज के कारण टयूबवेल ही नही चल पा रहा है, जिसके चलते लोगो के घरो तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के महिलाए पेयजल संकट के कारण चुल्हा चौकी का कार्य छोडकर सुबह से दोपहर तक हेडपम्पो में पीने के पानी के लिए मशक्कत करते नजर आ रहे हैं। से क्षेत्र में तालाब सुख चुके है निस्तार के लिए मैनपुर तहसील मुख्यालय नगर में बूंद भर तालाब में पानी नहीं है। ऐसे में पेयजल और निस्तारी जल को लेकर गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है।

40 वर्ष जर्जर मुख्य लाईन के तार गरियाबंद से नवागढ़ तक बदलने से समस्या का हो सकता है कुछ निदान

बिजली विभाग के स्थानीय अधिकारियों कर्मचारियों से मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद सढौली से लगभग 175 किलोमीटर देवभोग ओडिसा सीमा तक जो बिजली की मुख्य लाईन तार गई है, जिससे बिजली सप्लाई किया जा रहा है। वह लगभग 40 साल पुराना है। काफी जर्जर हो गया है, साथ ही बिजली की लोड बढ़ गई है। गर्मी में और बिजली की खपत बढ़ जाती है, इसलिए गरियाबंद लावलीउड कालेज से लेकर उर्तुली नवागढ, सिकासार मोड तक पिछले एक सप्ताह के भीतर लगभग बिजली के मुख्य लाईन तार दो दर्जन से ज्यादा बार टुटा है और मैनपुर से इसकी दुरी अधिक होने के कारण यहा से बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियाें को फाल्ट ढुढने में नवागढ़, लावलीउड कालेज गरियाबंद तक जाकर सुधार करना पड़ता है, जिससे समय अधिक लगाता है साथ ही इसके बीच के तारों की स्थिति बेहद ही खराब हो गई है। बिजली विभाग के सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यदि गरियाबंद से लेकर नवागढ तक नया तार लगा दिया जाए साथ ही बिजली के नया उपकरण लगाने से गर्मी के दिनो में क्षेत्र के लोगो को काफी राहत मिल सकती है। इसलिए विभाग को चाहिए कि नये सिरे से गरियाबंद से लेकर नवागढ़ सिकासार जीरों चैन तक सर्वे कर तत्काल बिजली की समस्या का समाधान के लिए नया तार लगाने की व्यवस्था किया जाए जिसस इस क्षेत्र के लाखों लोगो को बिजली सुचारू रूप से मिल सके।

हालांकि सरकार ने मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के इदागांव में 132 केव्ही सब स्टेशन कार्य प्रारंभ किया है लेकिन इसके निर्माण में अभी समय है तब तक अस्थाई तौर से नये तार लगाने की व्यवस्था किया जाना चाहिए ।

क्या कहते है बिजली विभाग के अधिकारी

गरियाबंद बिजली विभाग के जिला अधिकारी श्री नायक ने चर्चा में बताया कि लगातार बिजली के तार टुटने के कारण मैनपुर और देवभोग क्षेत्र में बिजली की समस्या बनी है।विभाग के अधिकारी कर्मचारी लगातार सुधार कार्य में लगे है आने वाले दिनो में बिजली व्यवस्था में सुधार हो जायेगी साथ ही लो वोल्टेज 15 दिनाें के भीतर खत्म हो जायेगी ।

श्री नायक बिजली विभाग जिला अधिकारी गरियाबंद

1 क्या कहते है क्षेत्र के विधायक

आंदोलन करने मजबूर किया जा रहा है – डमरूधर पुजारी

बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डमरूधर पुजारी ने कहा कि एक तरफ छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार यह दम भरते नही थकती कि छत्तीसगढ़ सर प्लस बिजली वाला राज्य है। एक मिनट के लिए भी बिजली बंद नही होती, लेकिन बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के मैनपुर और देवभोग विकासखण्ड के लाखों लोगो पिछले डेढ माह से लो वोल्टेज और लगातार बिजली कटौती से परेशान हो गये है। कई बार बिजली व्यवस्था की सुधार की मांग क्षेत्र के आला अफसराें से किया जा चुका है लेकिन बिजली के जर्जर हो चुके कलपुर्जे और पुराने तारों को सुधारने न ही सरकार ध्यान दे रही है और न ही विभाग के अधिकारी सिर्फ जनता से बिजली बील वसूला जा रहा है। और क्षेत्र के जनता को बिजली भी नसीब नहीं हो रही है। श्री पुजारी ने कहा कि लगातार पिछले एक सप्ताह से घंटा भर भी क्षेत्र में बिजली ठहर नही पा रही है। इस ओर विभाग के अधिकारी उदासीन बने हुए है। क्षेत्र की जनता को आंदोलन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

डमरूधर पुजारी विधायक बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र

2 जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर आज मैनपुर पहुची जंहा क्षेत्र की जनता लगातार बिजली बंद और लो वोल्टेज की शिकायत किया जिस पर बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन से ही जिला पंचायत के अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने कहा कि व्यवस्था में सुधार किया जाए क्षेत्र की जनता बिजली कटौती से परेशान हो गई है लो वोल्टेज के कारण पेयजल की भारी परेशानी उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा कि मामले की शिकायत रायपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से किया जायेगा।

स्मृति ठाकुर जिला पंचायत अध्यक्ष गरियांबद

3 सरपंच संघ के मैनपुर ब्लाॅक अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर ने कहा कि लगातार बिजली बंद होने से और लो वोल्टेज से मैनपुर देवभेाग क्षेत्र के सैकडो गांव के लोग अंधेरे में जिंदंगी जीने मजबूर हो रहे हैं।

पंचायतों में पेयजल व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। रोज जनता पेयजल समस्या को लेकर शिकायत कर रहे हैं। उन्होंन कहा यदि एक सप्ताह के अंदर बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के सरंपच संघ द्वारा उग्र आंदोलन धरना प्रदर्शन किया जायेगी जिसकी सारा जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी ।

बलदेव राज ठाकुर अध्यक्ष सरंपच संघ मैनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *