Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्योरेस्ट सेनेटाइजर की बढ़ती साख व मांग से प्रतिद्वंद्वी कम्पनियों ने घबरा कर दुष्प्रचार शुरू कर दिया

  • राउरकेला, रायपुर
  • प्रतिद्वंद्वी साजिश के तहत प्योरेस्ट का दुष्प्रचार में जुटे हैं, जिनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी

प्योरेस्ट सेनेटाइजर की बढ़ती साख व मांग से प्रतिद्वंद्वी कम्पनियों ने घबरा कर दुष्प्रचार शुरू कर दिया हैै। मध्यप्रदेश से लेकर छतीसगढ़ और अब ओडिशा में प्योरेस्ट सेनेटाइजर की मांग काफी बढ़ गई है। कोरोना काल मेें कोरोना के रोकथाम में कारगर प्योरेस्ट सेनेटाइजर की ओडिशा खासकर कर राउरकेला में मांग बढ़ी है, जिससे दूसरे कम्पनी के सेनेटाइजर की बिक्री घट गई है, जिससे राउरकेला में भी प्रतिद्वंद्वी साजिश के तहत प्योरेस्ट का दुष्प्रचार में जुटे हैं, जिनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

कम्पनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि
सैनिटाइज़र जैसे शुद्ध उत्पादों की प्रभाव पर आरोप से जुड़ी एक फर्जी समाचार प्रसारित किया जा रहा है। यह पूरी तरह से निराधार है और अन्य प्रतिद्वंद्वी कारोबारी के पराजयवादी रवैये को दर्शाता है जो इस नकली संदेश को एक अपराध और एक अनैतिक कार्य करते हुए प्रसारित कर रहे हैं।

प्योरेस्ट के गोदाम में किसी तरह की छापेमारी नहीं हुई है। उत्पाद पूरी तरह से वास्तविक और प्रमाणित है। हम इसे बताते हुए एक लैब रिपोर्ट भी संलग्न कर रहे हैं। हम अनुचित लाभ या मुनाफाखोरी प्राप्त करने की कोशिश किए बिना अपने उत्पादों को बहुत ही उचित दर पर बेच रहे हैं, जिसका कुछ अन्य कंपनियां हताश हो कर झूठ का सहारा ले रही हैं
साथ ही हमने उन कथित अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है जिन्होंने यह गंदा काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *