Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नाली के अभाव में रास्ता जर्जर, रेलवे ओर नगरपालिका एक दूसरे पर दोष मढ़े

1 min read

ब्रजराजनगर

गत दो वर्ष पहले ही बने टनल रोड से स्टेसन की ओर जाने वाला रास्ता जर से जर्जर स्थिति में हो गया है. इस रास्ते से गुजरने वाले पैदल तथा दो पहिया वाहन वालो को पानी के छींटे तो पड़ते ही है साथ ही बड़े बड़े गड्ढे होने की वजह से आए दिन दुर्घटना होना भी आम बात हो गई है.

इस रास्ते के एक तरफ रेलवे स्टेसन तथा उसकी खाली जमीन है तो दूसरे तरफ लोगो की जमीन,घर,तथा नगर पालिका का कल्याण मंडप मौजूद है वेसे तो नगरपालिका ने एक तरफ पानी जाने के लिए नाली का निर्माण करवा दिया है मगर दूसरी तरफ रेलवे की जमीन पर नाली निर्माण पर अपनी असमर्थता जाहिर कर रहा है जबकि रेलवे के तरफ से तथा बरसात का पानी खाली जमीन में गिर कर रास्ते मे जमा रहता है जिससे लोगो को परेशानी तो होती ही है. रास्ते भी पूरी तरह से खराब होकर जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे हो गए है. इस संदर्भ में जब thenewdunia.com ने ब्रजराजनगर रेलवे के ए आर एम श्री पीयूष लहरे से पूछा कि आप अपनी जमीन में नाली क्यो नही बनवा रहे है.

 अथवा नगरपालिका को नाली बनाने के लिए क्यो नही दे रहे है तो उन्होंने कहा कि हमारे पास नगरपालिका से कोई भी लिखित सुझाव या आमंत्रण नही मिला है. मिलने पर विचार किया जाएगा फिर भी आप हमारे ए डी ई एम से इस विसय में बात कर लीजिए इसी संदर्भ में जब नवभारत ने रेलवे के असिस्टेंट डिविजनल इंजीनियर (रायगढ़,छत्तीसगढ़) शशांक कुलश्रेष्ठ से पूछा तो उन्होंने कहा कि आप हमें उस जगह की फोटो खींचकर भेज दीजिए. हम इसपर जरूर विचार करेंगे।

इसी कड़ी में जब नवभारत ने स्थानीय नगरपालिका के निर्वाही अधिकारी दिलीप पटेल से पूछा तो उन्होंने कहा कि हम जल्द इस बाबद एक चिट्ठी रेलवे को लिखेंगे जिससे आने वाले समय मे लोगो को इससे निजात मिल सके बतादे की गत कई माह से इस रास्ते की हालत अति दयनीय है. कई समाज सेवियों तथा अन्य सामाजिक संस्था से जुड़े लोगों का कहना है कि रेलवे अपनी जमीन में नाली बनाने नही दे रहा है और खुद भी नही बना रहा है जबकि नगरपालिका अधिकारी भी सबकुछ रेलवे के ऊपर मढ़कर खुद बचना चाहते है, जबकि नगरपालिका द्वारा इसकी अन्य तरह से वैकल्पिक ब्यवस्था की जानी चाहिए इस विसय में ओर ऐसे खस्ता हाल सड़क के कारण कई संस्था के लोगो ने अपना नाराजगी जाहिर करके इसे जल्द बनाने की मांग नगरपालिका तथा रेलवे अधिकारियों से की है।

अपनी मांग रखने वाले लोगो मे मुख्यतः स्वस्तिक क्लब के अध्यक्ष श्याम रावलानी, ब्यापारी संघ के अध्यक्ष बाबूलाल रुंगटा,मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल, मारवाड़ी सम्मेलन के सचिव बसंत साबू,चंडी मन्दिर सेवा समिति के अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल, वरिष्ट नागरिक संघ के सचिव प्रमोद पंडा,जिला वकील संघ के सचिव विश्व्नाथ नायक,गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के सचिव निर्मल सिंह चावला,गुरुनानक सेवा दल के अध्यक्ष सुखदेव सिंह घई,जय जगन्नाथ सेवा संस्थान के अध्यक्ष समीर पंडा,ज्योति क्लब के अध्यक्ष मनोज पुरोहित के साथ बीजद,भाजपा तथा कांग्रेस के अनेक कार्यकर्ताओ तथा अन्य संगठन के लोगों ने भी अपनी नाराजगी जताकर इसे तुरन्त दुरस्त करने के साथ साथ सांसद श्री सुरेश पुजारी तथा विधायक श्री किशोर महंती से भी इस ओर ध्यान देने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...