पंचायत भवन कार्यालय के अभाव में शासकीय कार्य संचालित करने में हो रही परेशानी, ग्राम भेजीपदर में पंचायत भवन निर्माण की मांग
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- भेजीपदर सरपंच पुरूषोत्तम सोम ने शासन प्रशासन से पंचायत भवन निर्माण करवाने की मांग की
गरियाबंद। गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर के दुरस्थ इलाके में बसे ग्राम पंचायत भेजीपदर में आज तक पंचायत भवन कार्यालय का निर्माण नहीं किया गया है जिसके कारण पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यहां वर्षो से बेहद जर्जर हो चुके मनोरंजन भवन में पंचायत का संचालन किया जा रहा था लेकिन उसकी स्थिति बेहद खराब होने के कारण अब दूसरे सामुदायिक भवन में संचालित किया जा रहा है लेकिन यहां जगह और कमरों की कमी के चलते न तो पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक व्यवस्था सही नहीं हो पा रही है और न ही ग्रामीणों को इसका लाभ मिल पा रहा है।

ग्राम पंचायत भेजीपदर के सरपंच पुरूषोत्तम सोम ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा, गरियाबंद जिले के कलेक्टर भगवान सिंह उइके एवं जिला पंचायत सीईओ प्रखर चंद्राकर से मांग किया है कि ग्राम पंचायत भेजीपदर में नया पंचायत भवन निर्माण करवाया जाये। ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत की जनसंख्या 3500 के आसपास है। इतने बड़े ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव एवं पंचायत पदाधिकारी पंचगणों एवं ग्रामीणों के बैठने के लिए आज तक व्यवस्थित ढंग से एक पंचायत भवन का निर्माण नहीं किया जा सका है जो सोचने को मजबूर करता है।
जब पंचायत प्रतिनिधियों के पास ही अपने पंचायत के विकास कार्य और सरकारी कार्यो को संचालित करने के लिए भवन न हो तो इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है जबकि पंचायत में प्रत्येक माह पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक के साथ ही ग्रामीणों को सरकार की योजनाओ की जानकारी दिया जाता है। साथ ही सभी स्थानीय स्तर के कार्य पंचायत भवन से संचालित किया जाता है। सरकारी दस्तावेज और पंचायत के अन्य सामाग्रियों को रखने के लिए भी पंचायत भवन की जरूरत है और तो और आये दिनो राशन कार्ड, आवास के साथ वृद्धा पेंशन एवं ग्रामसभा के संचालन के लिए पंचायत भवन कार्यालय की जरूरत महसूस होती है।
ग्राम पंचायत भेजीपदर के सरपंच पुरूषोत्तम सोम, उपसरपंच धनेश्वरी साहू, सोहना बाई पावड़े, सुरजो ध्रुवा, कौशिल्या ध्रुव, कुशल सोरी, उपासी नेताम, भुवंती पाथर, शर्मिला पाथ, विद्याधर नागेश, हलधर मांझी एवं ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मांग किया है कि ग्राम पंचायत भेजीपदर पंचायत भवन कार्यालय निर्माण के लिए राशि स्वीकृत किया जाये।
