Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विधायक कुंवर निषाद के सार्थक पहल से दिव्यांगों को बैटरी चलित ट्राईसिकल मिलने से गदगद

Due to MLA Kunwar Nishad's meaningful initiative, people with disabilities get battery powered tricycle

बलौदाबाजार – छत्तीसगढ़ के गुंडरदेही विधानसभा के युवा जुझारू जनहितैषी विधायक माननीय श्री कुंवर सिंह निषाद जी के सार्थक प्रयास से ग्राम पंचायत टिकरी (अर्जुंदा) के लगभग 48 वर्षीय दोनों पैर से दिव्यांग श्री शिव कुमार जोशी जी और लगभग 38 वर्षीय दोनों पैर से दिव्यांग तोमल साहू को बैटरी चलित ट्राईसिंकल मिलते ही दोनों के चेहरे में मुस्कान झलका एवं गदगद होते हुए दोनों दिव्यांगो ने माननीय विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद जी का आभार एवं धन्यवाद किए। इस अवसर पर श्री चंद्रहास देवांगन जी अध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुंदा, डॉक्टर जितेंद्र कामड़े जी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *