Recent Posts

January 12, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

चिकित्सको एवं नर्सो की उचित उपचार से सर्पदंश पीड़ित महिला को मिली नयी जीवन

गोलू कैवर्त बलौदाबाजार

बलौदाबाजार जिला मुख्यालय के कसडोल विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत भालुकोना(लवन)निवासी दिनांक 30.07.2020 को मोंगरा बाई पटेल पति टुमु राम पटेल दिनाँक 30जुलाई को शाम के 7.30 को गंभीर एवं बेहोशी की अवस्था मे सर्पदंश की शिकायत लेकर सामुदायिक स्वास्थय केंद्र कसडौल मे लाए गए.

पीड़ित को जिस वक्त परिजनों के द्वारा अस्पताल लाया गये थे उस वक़्त पीड़ित महिला सांस नहीं चल रहा था महिला को परिजनों ने बेहोशी के हालात में कसडोल अस्पताल में भर्ती कराए। पीड़ित के परिजनों ने चिकित्सको को बताया कि उन लोग झाड़फुक कराने से परेशान होकर गंभीर होने पर अस्पताल लाए जाने की जानकारी ड्यूटी में तैनात चिकित्सको एवं नर्सो को बताया जिस पर सक्रियता एवं तत्तपरता के साथ खंड चिकित्साधिकारी डॉ सी. एस. पैकरा के उचित मार्ग दर्शन मे डॉ एम. के. जायसवाल चिकित्साधिकारी, डॉ ए. एस. चौहान चिकित्साधिकारी, रेखा श्रीवास, अंजलि मिश्रा , स्टाफ नर्स प्रतिभा एवं इतवारी यादव वार्ड ब्वाय के अथक प्रयास एवं सूझबूझ से मरीज का उचित उपचार किये गए।उचित उपचार उपरांत पीड़ित महिला को कसडोल अस्पताल की चिकित्सकों की टीम ने मौत के मुह से बचा लिया गया।पीड़ित महिला को चिकित्सकों के चलते नयी जीवन मिलने पर मरीज की परिजन के आंखों से खुशी के आँसू झलके और खुशी की झलक चेहरे पर साफ दिखने लगा ।पीड़ित के परिजनों ने चिकित्सकों का आभार जताया ।इस संबंध में कसडोल विधानसभा एवं बलौदाबाजार जिले के लोकप्रिय जनहितैषी पत्रकार गोलू कैवर्त को चिकित्सा अधिकारी अंजान सिंह चौहान ने बताया कि आज के आधुनिक चिकित्सा पद्धति के युग में किसी झाड़ फूंक के झांसे में नहीं फसना चाहिए बिना समय गवाए सर्पदंश से पीड़ित मरीजों को तुरन्त अस्पताल लाना चाहिये। अस्पताल में ही किसी भी सर्पदंश के रोगी को एक नया जीवन मिलता है,न कि झाड़फूंक से।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *