Recent Posts

December 16, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गौठान योजना को बंद करने से गौ माताएं दुर्घटना के शिकार हो रही – गेदु यादव

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • ब्लाक कांग्रेस महामंत्री गेंदु यादव ने कहा, छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के 19 माह में ही प्रदेश बदहाली के कगार पर पहुंच गई

गरियाबंद-। ब्लाक कांग्रेस कमेटी मैनपुर महामंत्री गेंदु यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि गौठानों की उपेक्षा ने भाजपा सरकार की नाकामी 19 माह में ही उजागर कर दी है। छत्तीसगढ़ में भाजपा को सत्ता संभाले 19 माह बीत चुके हैं, लेकिन इन 19 महीनों में प्रदेश ने विकास की दिशा में प्रगति से अधिक गिरावट का अनुभव किया है, भूपेश बघेल सरकार द्वारा शुरू की गई नरवा, गरुवा, घुरवा, बारी योजना का महत्वपूर्ण हिस्सा गौठान योजना, जिसे ग्रामीण अर्थव्यवस्था और पशुधन संरक्षण का आधार स्तंभ कहा गया था।

आज भाजपा सरकार की बेरुखी के कारण बर्बादी के कगार पर है। श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय हर पंचायत में एक गौठान का निर्माण किया गया था, जहाँ मवेशियों की सुरक्षा, देखभाल, और आहार-पानी की व्यवस्था मिलती थी सरकारी जमीन चिन्हांकित कर संरक्षित स्थान बनाए गए थे। जहाँ गौ सेवा के साथ महिला स्व-सहायता समूहों को भी रोजगार मिलता था, लेकिन भाजपा सरकार ने इन गौठानों को बंद करने जैसा रवैया अपनाते हुए उन्हें उपेक्षा और बदहाली में छोड़ दिया आज स्थिति यह है कि सड़कों पर गौमाताएँ दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं । श्री यादव ने कहा कि यह भाजपा सरकार पिछले सरकार द्वारा बनाई गई जनहित व विकासशील योजनाओं को बंद कर प्रदेश को बदहाली की कगार पर खड़ा कर दिया है भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गयी अधिक योजनाएं कोरी साबित हो रही है।