Recent Posts

April 6, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिला पंचायत गरियाबंद सदस्य श्रीमती लोकेश्वरी नेताम के प्रयास से 2 दिन के भीतर बुजुर्ग को मिला नया ट्राईसिकल, चेहरे खिल उठे

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

जिला पंचायत गरियाबंद के सदस्य श्रीमति लोकेश्वरी नेताम 02 दिन पूर्व ग्राम तौरेंगा के दौरे पर पहुंचे हुए थे। इस दौरान विशेष पिछड़ी कमार जनजाति बुजुर्ग ग्रामीण पुनित राम नेताम ने उन्हे ट्राईसिकल दिलाने की मांग किया था और बताया था कि उन्हे आने जाने में भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है।

कई बार मांग कर चुके है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिला पंचायत सदस्य श्रीमति लोकेश्वरी नेताम ने आज मंगलवार को स्वयं ट्राईसिकल लेकर पुनित राम नेताम के घर तौरेंगा पहुंचे तो पुनित राम नेताम ने नया ट्राईसिकल पाकर काफी खुश नजर आये। जिला पंचायत सदस्य लोकेश्वरी नेताम को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा गरीब पिछड़े क्षेत्र के लोगो के लिए आपके द्वारा हमेशा से इस तरह के कार्य किये जा रहे हैं जिसका लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है। इस मौके पर ग्राम के पंच बुधियाबाई, पुसउ, मुकेश, रामकिशन, परमेश्वरी नेताम, माधुरी नेताम सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।