प्रदेश के विष्णुदेव सरकार के सुशासन के चलते तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं- गौरी शंकर कश्यप
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कलेक्टर भी हुए शामिल
- ग्रामीणों को दिलाई जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण की शपथ
गरियाबंद । छत्तीसगढ़ के विष्णुदेव सरकार गांव गरीब किसानो के हित में अनेक योजनाएं संचालित कर रही है जिसका सीधा लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है। सुशासन तिहार के माध्यम से ग्रामीणों के समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। उक्त बाते मैनपुर विकासखण्ड के गोहरापदर में आयोजित समस्या निवारण शिविर को संबोधित करते हुए जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप ने कही।

सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत जिले में जिला स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज मैनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गोहरापदर में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जहां गोहरापदर सहित आसपास गांव के लोगों ने भी उपस्थित होकर अपने – अपने आवेदनों के निराकरण की स्थिति के बारे में जानकारी ली। शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप पूर्व विधायक डमरूधर पुजारी एवं कलेक्टर श्री बी.एस. उइके भी शामिल हुए। शिविर में प्रशासनिक अधिकारियो ने शामिल होकर लोगों को विभागीय योजनाओं एवं उनके आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी। जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने शिविर स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का निरीक्षण कर लोगों को लाभान्वित किये जा रहे गतिविधियों की जानकारी ली। साथ ही शिविर में मौजूद लोगों को जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाव के संबंध में जागरूक करते हुए शपथ भी दिलाई। उन्होंने लोगों को जल के बचाव के लिए कार्य करते हुए फसल परिवर्तन एवं जल संरक्षण कार्यक्रम के प्रति जागरूक किया। शिविर में केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया गया शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कश्यप ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा है कि समस्त योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को मिले। साथ ही उनके सभी समस्याओं का निराकरण भी हो। इसी उद्देश्य से सुशासन तिहार मनाया जा रहा है। इसके अगले चरण में समाधान शिविरों का आयोजन जिले में किया जा रहा है। इसके तहत लोगों की समस्याओं का यथा संभव निराकरण भी किया जा रहा है। कलेक्टर श्री उइके ने कहा कि जिले में सुशासन तिहार के दौरान लोगों द्वारा दिए गए अधिकतम आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। बाकी सभी आवेदनों का पात्रता परीक्षण कर तेजी से निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने शासकीय योजनाओं की जानकारी देते हुए समाधान शिविर में लगाए गए विभागीय स्टालों के माध्यम से भी योजनाओं की जानकारी लेने की अपील ग्रामीणों से की।
बिन्द्रानवागढ़ के पूर्व विधायक डमरूधर पुजारी ने कहा केन्द्र के नरेन्द्र मोदी एवं राज्य के विष्णुदेव सरकार डबल इंजन की सरकार आज तेजी से विकास कार्य कर रही है उन्होने कहा क्षेत्र के जनता भोलेभाले है और जनता की छोटी-छोटी समस्या राजस्व संबंधी त्रृटी सुधार जाति प्रामाण पत्र व जो भी समस्याए आ रही है उसे तत्काल पूरा किया जाए जिससे जनता का विश्वास सरकार और प्रशासन के प्रति बढ़े उन्होने कहा पिछले पांच वर्षो में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भुपेश बघेल सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना को रोककर रखा था अब छत्तीसगढ़ में भाजपा की विष्णुदेव सरकार बनने के बाद प्रत्येक गरीबो का मकान बन रहा है और जो छुट गया है उनका भी मकान बनाया जायेगा शिक्षा विभाग की क्षेत्र में बेहद खराब स्थिति है जगह-जगह स्कूल भवन अधुरे पड़े हुए है मेरे गांव उरमाल में पहली से लेकर हायर सेकडरी तक कक्षा एक ही जगह संचालित हो रही है उन्होने कहा शराब और छिन्द रास जैसे नशीले पदार्थो पर रोक लगाई जाए प्रतिदिन इस क्षेत्र में दुर्घटना की ग्राफ बढ़ती जा रही है।
इस दौरान शिविर में पूर्व विधायक डमरूधर पुजारी,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लोकेश्वरी नेताम जिला पंचायत सीईओ श्री जीआर मरकाम, अपर कलेक्टर नवीन भगत, मैनपुर के प्रभारी एसडीएम तुलसीदास मरकाम, सीईओ जनपद मैनपुर सुश्री श्वेता वर्मा जनपद अध्यक्ष मोहना नेताम उपाध्यक्ष नंद कुमारी राजपूत,तपेश्वर ठाकुर, निर्भय ठाकुर,गुरू नारायण तिवारी,पुनीत राम सिन्हा,तोमेश साहू, पंचायत इंस्पेक्टर राजकुमार ध्रुवा, लिबास पटेल, बीईओ महेश पटेल,बीआसीसी शिवकुमार नागे, महिला बाल विकास अधिकारी पी के ठाकुर,पतिराम साहू, अभिनव सूर्यवंशी,नरसिंह ध्रुव, पुरेन्द्र वर्मा, तहसीदार गेंदलाल साहू ने सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारीगण एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।
