Recent Posts

January 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जनपद पंचायत सदस्य मोनिका पटेल की पहल से करदा मरदा सीरियाडीह में बोर खनन

बलौदाबाजार

जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक08 की लोकप्रिय एवं जनहितैषी जनपद सद कु मोनिका पटेल की सराहनीय पहल से क्षेत्र के गांव करदा, मरदा ,सिरियाडीह एवं लाटा ग्राम पंचायत में विगत दिनों पेयजल बोर खनन किये जाने से ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।कु मोनिका पटेल के सार्थक पहल पर उक्त ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीण जनता ने धन्यवाद ज्ञापित कर आभार जताया है।

जिसमें करदा से सरपंच महेश कुमार साहू, उपसरपंच प्रतिनिधि नेहरु बंजारे, सिरियाडीह से युवा नेता देवा पटेल, पूर्व उपसरपंच लालजी पटेल, वर्तमान उपसरपंच देव यादव, लाटा सरपंच श्रीमती पूर्णिमा भुनेश्वर साहू, सरपंच प्रतिनिधि भुनेश्वर साहू, चंद राम पटेल, पप्पू साहू, मरदा से संतोष साहू सहित ग्रामीण लोगों ने आभार एवं धन्यवाद जताया है।कु मोनिका पटेल ने वरिष्ठ पत्रकार गोलू कैवर्त से चर्चा मे बताया कि उनका मुख्य लक्ष्य ग्रामीण जनों की समस्याओं को दूर कर सार्थक पहल करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *