Recent Posts

May 14, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आंधी तुफान से गरियाबंद मैनपुर नेशनल हाईवे 130 -सी सहित जगह जगह गिरे बड़े-बड़े वृक्ष 

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के मैनपुर धवलपुर, नवागढ़, जोबा, बोईरगांव, कुुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में आज शनिवार को दोपहर के बाद मौसम का मिजाज एकदम बदल गया और देखते ही देखते तेज बादल की गड़गड़ाहट के साथ जमकर गरज चमक हुई। बिजली बंद हो गया आंधी तुफान के चलते क्षेत्र में जगह-जगह बड़े बड़े वृक्ष गिरे।

ग्राम दशपुर के सरपंच नरेन्द्र ध्रुव ने बताया ग्राम दशपुर में सोहबीन बाई के घर के उपर विशाल वृक्ष गिर गया। इस दौरान सोहबीन बाई और उनके घर के सदस्य घर मौजूद थे। ईश्वर की कृपा से बाल बाल बचे और सभी सही सलामत है तो वहीं मैनपुर गरियाबंद नेशनल हाईवे मार्ग में जोबा के पास पेड़ गिर गया जिससे आवगमन बाधित हो गया। सरपंच नरेंद्र ध्रुव द्वारा जेसीबी के माध्यम से नेशनल हाईवे से पेड़ को हटाया जा रहा है जिससे आवगमन सुचारू हो सके। वहीं दूसरी ओर मैनपुर नगर व आसपास के ग्रामों में देर शाम को झमाझम बारिश हुआ और बिजली का आना जाना लगा हुआ है।