Recent Posts

December 20, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मोस्ट समाज के हितों के विरुद्ध काम करने वाले दुश्मन नम्बर वन- जीशान

Dushman Number One - Zeeshan working against the interests of most of the society

सुलतानपुर। आज दिनांक 18.07.209 को मोस्ट कल्याण संस्थान के जिला संयोजक जीशान अहमद ने कैम्प कार्यालय सुपर मार्केट में जिला कार्यकारणी की पहली मीटिंग को सम्बोधित करते हुए कहा  कि मोस्ट समाज को  संवैधानिक तरीके से शोषण-अत्याचार के विरुद्ध पीड़ितों को न्याय दिलाने, शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को सुनिश्चित कराने, शासन-प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को लोक हित मे कार्य करने को बाध्य करने लिए जल्द ही हम लोग सड़क पर उतरेंगे।

Dushman Number One - Zeeshan working against the interests of most of the society

मोस्ट कल्याण संस्थान  किसी संगठन, राजनीतिक दल या प्रतिनिधि के विरोध या किसी के समर्थन में काम करने के बजाय मोस्ट समाज के हित और कल्याण के लिए कटिबद्ध हैं जो भी संगठन, राजनीतिक दल या प्रतिनिधि मोस्ट समाज के कल्याण के लिए काम करेगा वह हमारा मित्र और जो मोस्ट समाज के हित के विरुद्ध कार्य करेगा वह हमारा दुश्मन नम्बर वन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *